रेलवे स्टेशनों की नहीं होगी नीलामी : एके मित्तल

जासं, इलाहाबाद : भारतीय रेलवे ,स्टेशनों को व‌र्ल्ड क्लास बनाने के लिए उनका कायाकल्प कर रहा है। रेलवे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jun 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jun 2017 01:00 AM (IST)
रेलवे स्टेशनों की नहीं होगी नीलामी : एके मित्तल
रेलवे स्टेशनों की नहीं होगी नीलामी : एके मित्तल

जासं, इलाहाबाद : भारतीय रेलवे ,स्टेशनों को व‌र्ल्ड क्लास बनाने के लिए उनका कायाकल्प कर रहा है। रेलवे स्टेशनों को पीपीपी मॉडल (सार्वजनिक निजी भागीदारी)के तहत पुनर्विकसित किया जाएगा। इसके लिए परिचालन, टिकटिंग व यात्री सुरक्षा को छोड़कर अन्य यात्री सेवाओं को ठेके पर दिया जाएगा। रेलवे अपने स्टेशनों की नीलामी नहीं करेगा। शुक्रवार को ये बातें रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष (सीआरबी) एके मित्तल ने उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय में हुई प्रेसवार्ता में कहीं।

उन्होंने कहा कि रेलवे की कोशिश है कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिले। इसी बात को लेकर मीडिया में गलत सूचनाओं का प्रचार हो गया है। रेलवे की योजना देश के 400 स्टेशनों को व‌र्ल्ड क्लास बनाने की है। पहले दौर में 23 स्टेशन चयनित किए गए हैं। उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद जंक्शन और कानपुर सेंट्रल इसमें शामिल हैं। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। रेलवे स्टेशनों को पुनर्विकसित किए जाने की योजना पर उन्होंने कहा कि टेंडर के माध्यम से निजी फर्म को यह जिम्मेदारी दी जाएगी। फर्म स्टेशनों के पास खाली पड़ी भूमि और एयर स्पेस को वाणिज्यक उपयोग में लेकर उससे होने वाले मुनाफे से स्टेशनों को पुनर्विकसित करेगी। 45 साल के लिए भूमि लीज पर दी जाएगी। इसके लिए क्या-क्या शर्ते होंगी। मुनाफा का अंश क्या होगा। उस पर मंथन चल रहा है। अ‌र्द्धकुंभ को लेकर रेलवे की तैयारियां पर उन्होंने कहा कि यह रेलवे के मुख्य एजेंडों में है। इसको लेकर रेलवे स्टेशनों का सुंदरीकरण, सूबेदारगंज स्टेशन को टर्मिनल बनाने, फुटओवर ब्रिज बनाने समेत अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इससे पहले रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने मुख्यालय में एनसीआर, एनआर, एनईआर के आलाधिकारियों के साथ अ‌र्द्धकुंभ की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके पश्चात सीआरबी मुगलसराय चले गए।

chat bot
आपका साथी