फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दी जमीन

जासं, इलाहाबाद : करेली में फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों की जमीन बेचने का मामला सामने आया है। सैदपुर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 May 2017 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 21 May 2017 01:00 AM (IST)
फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दी जमीन
फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दी जमीन

जासं, इलाहाबाद : करेली में फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों की जमीन बेचने का मामला सामने आया है। सैदपुर खास के रहने वाले किसान राम बाबू पाल ने तहरीर देकर शिकायत की है कि उनके 22 बिस्वा जमीन का बैनामा फर्जी तरीके से किया गया। दस्तावेजों में कूटरचना और धोखाधड़ी की गई। आरोप लगाया कि धोखाधड़ी करने वालों ने विरोध करने पर हमला कर दिया। अब जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं। उन्होंने एसएसपी आनंद कुलकर्णी को प्रार्थना पत्र देकर जांच और सुरक्षा की मांग की है। इंस्पेक्टर करेली जितेंद्र सिंह का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी