आर्मी कैंप पर हमला सरकार की विफलता : अनिल

जासं, इलाहाबाद : कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने कुपवाड़ा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Apr 2017 01:00 AM (IST) Updated:Fri, 28 Apr 2017 01:00 AM (IST)
आर्मी कैंप पर हमला सरकार की विफलता : अनिल
आर्मी कैंप पर हमला सरकार की विफलता : अनिल

जासं, इलाहाबाद : कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री ने कुपवाड़ा में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले पर दुख जताता और इसे सरकार की विफलता बताया। कहाकि देश में आतंकवाद के खात्मे के लिए सभी को एकजुट होना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के जरिए आतंकवाद, नक्सलवाद, उग्रवाद और नकली नोटों की कालाबाजारी खत्म करने के दावे को उन्होंने खोखला बताया।

पूर्व मंत्री ने गुरुवार को पार्टीजनों के साथ हुई बैठक के दौरान कहा कि सुकुमा में 25 जवानों की शहादत ने देश को झकझोर कर रख दिया। छत्तीसगढ़ में 14 साल से भाजपा की सरकार है। ऐसे में इस सरकार की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। उन्होंने नवाबगंज के जुड़ापुर गांव में चार हत्याओं की निंदा की। कहाकि घटना से सूबे की योगी सरकार की कानून व्यवस्था की पोल खुल गई है। सहारनपुर एसएसपी लव कुमार के आवास पर भाजपा नेताओं द्वारा किए गए हमले की उन्होंने निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री में उनके खिलाफ कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं है। दिल्ली नगर निगम के साथ ही अन्य चुनावों में हुई पराजय पर पूर्व मंत्री ने कांग्रेस में आत्म विश्लेषण की आवश्यकता पर जोर दिया। इस मौके पर पूर्व महापौर चौ. जितेंद्र नाथ सिंह, प्रदेश प्रवक्ता किशोर वाष्र्णेय, फुजैल हाशमी, गौहर काजमी, केशव लाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी