एक्यूप्रेशर विधि से कैंसर के इलाज का दावा

जासं, इलाहाबाद : एक्यूप्रेशर संस्थान की ओर से हुए 18वें राष्ट्रीय सम्मेलन में दावा किया गया कि कै

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 02:06 AM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 02:06 AM (IST)
एक्यूप्रेशर विधि से कैंसर के इलाज का दावा

जासं, इलाहाबाद : एक्यूप्रेशर संस्थान की ओर से हुए 18वें राष्ट्रीय सम्मेलन में दावा किया गया कि कैंसर जैसी असाध्य बीमारी का इस विधि में इलाज है। इससे संबंधित शोध पत्र पढ़े गए। इस दौरान कई पुस्तकों का विमोचन हुआ।

राजर्षि टंडन मंडपम सभागार में एक्यूप्रेशर संस्थान के 18वें राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति वीके चतुर्वेदी और न्यायमूर्ति शिशिर कुमार ने किया। संस्थान से प्रकाशित शोध पत्रिका (एक्यूप्रेशर/एक्यूपंक्चर सरस्वती) के राष्ट्रीय सम्मेलन विशेषाक का विमोचन न्यायमूर्ति वीके चतुर्वेदी ने किया। उन्होंने संस्थान एवं एक्यूप्रेशर विधा से अपने अनुभवों के बारे में बताया। मेडिकल कालेज के रिटायर प्रोफेसर डा. जीसी अग्रवाल, प्रोफेसर अर्चना दुबे द्वारा लिखी पुस्तक बेसिक्स ऑफ हयूमन 'बाडी' का विमोचन न्यायमूर्ति शिशिर कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि इस विधा का भविष्य उज्जवल है। जिस प्रकार से प्रशिक्षण उपचार एवं शोध का कार्य चल रहा है मान्यता सहित हर दिशा में सकारात्मक परिणाम सुनिश्चित है।

इस अवसर पर एक्यूप्रेशर से सफलता पूर्वक किए गए उपचार पर आधारित शोध पत्र पढ़े गए। इसमें डा. विपुल का डिप्रेशन पर आधारित, एके द्विवेदी का सप्तधातु एवं रस, अर्चना दुबे का कैंसर का निदान एक्यूप्रेशर से, कर्नल वीके चौधरी का कैन्सर का उपचार एक्यूप्रेशर से, अर्चना त्रिवेदी का ब्रेन स्ट्रोक, श्वेतमा मिश्रा का एनीमिया, पारुल अग्रवाल का ग्रुप मेरीडियन है। सम्मेलन की अध्यक्षता माता प्रसाद खेमका, मुख्य समन्वयक केसी गोयल, ने बताया कि पहला राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर दिवस 11 दिसंबर को सरस्वती आश्रम छतनाग में होगा। 10 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल पंडित केसरी नाथ त्रिपाठी एक्यूप्रेशर विशेषज्ञों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम एसपी केसरवानी, जयपाल दास, एके शुक्ला, एसपी सिंह, एसएस सर्राफ, एमके मिश्रा, एससीडी गोयल आदि थे।

chat bot
आपका साथी