परियों की कहानी है कालाधन लाना : महेश भट्ट

जासं, इलाहाबाद : पांच सौ व हजार रुपये की नोट बंद होने से काला धन आएगा। यह बचपन में दादी व नानी द्वार

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 01:01 AM (IST)
परियों की कहानी है कालाधन लाना : महेश भट्ट

जासं, इलाहाबाद : पांच सौ व हजार रुपये की नोट बंद होने से काला धन आएगा। यह बचपन में दादी व नानी द्वारा सुनाई जाने वाली परियों की हसीन कहानी से अधिक कुछ भी नहीं है, जिसमें बातें तो बड़ी-बड़ी होती थी, परंतु हकीकत में कुछ हासिल नहीं होता था। आज प्रधानमंत्री मोदी कालाधन को लेकर जनता को वही कहानी सुना रहे हैं। यह कहना है निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट का। संचारी संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 'सांस्कृतिक पर्व' में हिस्सा लेने इलाहाबाद आए महेश ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा कि कालाधन ऐसी प्रक्रिया से बाहर आने वाला नहीं है। न ही सरकार में वह जज्बा नजर आ रहा है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी से फिल्म इंडस्ट्री का काम काफी प्रभावित हुआ है। पैसा न होने के चलते कई फिल्मों की शूटिंग रोकनी पड़ी। कहा कि शूटिंग रोकने से फिल्म इंडस्ट्री में बेरोजगारी का खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि जब पैसा ही नहीं होगा तो हम काम कैसे करेंगे? उन्होंने कहा कि नोटबंदी से आम आदमी भी काफी परेशान हुआ है। शादी टूटने के साथ पैसा होने के बावजूद लोगों को खाने के लाले पड़ गए हैं। परंतु मोदी आम आदमी की दिक्कत से बेफिक्र हैं। परंतु जनता की नाराजगी बढ़ रही है। आम आदमी नोट से होने वाली परेशानी का जवाब चुनाव में वोट से देगा। आम आदमी की प्रक्रिया जानने के लिए आपको चुनाव तक इंतजार करना होगा।

chat bot
आपका साथी