शहीद पुलिसकर्मियों को याद किया, आर्थिक मदद दी

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : पुलिस स्मृति दिवस पर शुक्रवार को शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर शहादत को न

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 10:57 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 10:57 PM (IST)
शहीद पुलिसकर्मियों को याद
किया, आर्थिक मदद दी

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : पुलिस स्मृति दिवस पर शुक्रवार को शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर शहादत को नमन किया गया। इस मौके पर अफसरों ने शहीद पुलिसकर्मियों की पत्‍ि‌नयों को सम्मानित किया। परिजनों को पांच हजार रुपये आर्थिक मदद और शाल पहनाकर सम्मान से नवाजा गया।

चतुर्थ वाहिनी पीएसी धूमनगंज में आयोजित कार्यक्रम में शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर अधिकारियों की आंखें भी नम हो गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आइजी जोन डा. केएस प्रताप कुमार रहे। इस मौके पर डीआइजी विजय यादव, पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे रामपाल, एसएसपी शलभ माथुर, एसपी सिटी विपिन टांडा समेत तमाम अधिकारी ने शहीदों को नमन किया। शहीद हुए मुख्य आरक्षी राजकुमार यादव की पत्‍‌नी उर्मिला देवी और आरक्षी सच्चिदानंद मिश्र की पत्‍‌नी सुमन देवी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आइजी केएस प्रताप कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों की शहादत को भुलाया नहीं जा सका। एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों के साथ पूरा महकमा है। यदि उन्हें परेशानी आए तो वह संपर्क कर सकते हैं। उनकी हर संभव मदद की जाएगी।

chat bot
आपका साथी