दीपावली तक पूरा करें काम

इलाहाबाद : सीवर बनाने के लिए खोदी जा रही नवाब युसुफ रोड का जायजा लेने शुक्रवार को डीएम पहुंचे। उन्हो

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 08:44 PM (IST)
दीपावली तक पूरा करें काम

इलाहाबाद : सीवर बनाने के लिए खोदी जा रही नवाब युसुफ रोड का जायजा लेने शुक्रवार को डीएम पहुंचे। उन्होंने नगर निगम के अफसरों को कहा कि यह काम दीपावली से पहले पूरा कर लें। इस खुदाई के चलते रोजाना जाम लग रहा है और हजारों लोग परेशान हो रहे हैं।

नवाब युसूफ रोड की एक पटरी में 1.60 किलोमीटर तक सीवर बिछाना है। कई दिन से इसकी खुदाई चल रही है। इससे जाम लग रहा है। सुबह से शाम तक लोगों का इधर से निकलना मुश्किल होता है। शुक्रवार को डीएम संजय कुमार ने रोड का जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया हर हाल में दीपावली से पहले 28 तक काम पूरा कर लिया जाय। इसके बाद दूसरी पटरी का कार्य भी शुरू करा दिया जाय। इस रोड का काम नवम्बर तक खत्म हो जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी