मालगाड़ी के बेपटरी होने से प्रभावित हुई ट्रेनें

जासं, इलाहाबाद : टूंडला के पास बरहन स्टेशन के आउटर पर सुबह 6:28 बजे एक मालगाड़ी के चार कोच पटरी से उत

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 01:19 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 01:19 AM (IST)
मालगाड़ी के बेपटरी होने से प्रभावित हुई ट्रेनें

जासं, इलाहाबाद : टूंडला के पास बरहन स्टेशन के आउटर पर सुबह 6:28 बजे एक मालगाड़ी के चार कोच पटरी से उतर गए। देर शाम ट्रैक दुरुस्त किया जा सका। इससे दिल्ली हावड़ा रूट प्रभावित हो गया। इलाहाबाद से गुजरने वाली लगभग सभी ट्रेनें देरी से गुजरी। वहीं मालगाड़ी जहां की तहां खड़ी रहीं और सवारी गाड़ियों को डायवर्ट करके गुजारा गया।

दिल्ली-हावड़ा रूट पर चूंकि रोजाना करीब ढाई सौ गाड़ियां गुजरती हैं और इसी रूट पर मालगाड़ी सुबह-सुबह डीरेल हो गई। इससे रेल संचालन लगभग ठप सा हो गया। अधिकारियों ने फौरन ही अन्य सवारी गाड़ियों का रूट डायवर्ट कर दिया। दूसरी ओर ट्रैक को दुरुस्त करने का काम जारी रहा। सुबह 10:53 बजे अप लाइन (दिल्ली को जाने वाली) का लूप ट्रैक खोल दिया गया। हालांकि इससे गाड़ियों को धीमी गति से गुजारा गया। दिनभर की मशक्कत के बाद शाम को 6:30 बजे अप लाइन को पूरी तरह से खोल दिया गया। इससे दिल्ली को जाने वाली गाड़ियां गुजरने लगी। वहीं देर रात डाउन लाइन को भी खोल दिया गया। फिलहाल इस हादसे से सभी ट्रेनें प्रभावित हुई और यात्री परेशान हुए। रात में दोनों रूट खुलने के बाद भी ट्रेनों की लेट लतीफी जारी रही।

टूंडला से आगरा डायवर्ट हुई ट्रेनें

गुवाहाटी राजधानी, हावड़ा नई दिल्ली राजधानी, मंडुवाडीह नई दिल्ली एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी, सियालदह राजधानी, कानपुर शताब्दी और रांची नई दिल्ली गरीब रथ ट्रेन को टुंडला से आगरा, पलवल होते हुए दिल्ली भेजा गया।

गाजियाबाद से मुरादाबाद, लखनऊ होकर आई ट्रेनें

नई दिल्ली लखनऊ गोमती एक्सप्रेस, नई दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी, नई दिल्ली पटना राजधानी और आनंद विहार जोगबनी एक्सप्रेस गाजियाबाद से मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए आई।

पलवल, आगरा होकर टूंडला आई

नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस, नई दिल्ली हावड़ा दुरंतो, नई दिल्ली दरभंगा, नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति और शिवगंगा एक्सप्रेस पलवल, आगरा से टुंडला होते हुए इलाहाबाद आई।

खुर्जा से भी भेजी गई ट्रेनें

सुबह दिल्ली से इलाहाबाद, लखनऊ की ओर आने वाली सात ट्रेनों को खुर्जा होते हुए भेजा गया। इसमें नई दिल्ली लखनऊ शताब्दी, मूरी, नार्थ ईस्ट, महानंदा, मगध, पुरी, और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को खुर्जा, मुरादाबाद, लखनऊ होते हुए गुजारा गया।

देर से चली ट्रेनें

हादसे के कारण भागलपुर एक्सप्रेस आनंद विहार से 21:30 घंटे और लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार से 22 घंटे देरी चली।

chat bot
आपका साथी