डेंगू से एक की मौत, 23 और मरीज आए सामने

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : डेंगू के मच्छरों के डंक से पुलिस के दो जवान भी बीमार हो गए। उन्हें इलाज

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 01:12 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 01:12 AM (IST)
डेंगू से एक की मौत, 23 और मरीज आए सामने

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : डेंगू के मच्छरों के डंक से पुलिस के दो जवान भी बीमार हो गए। उन्हें इलाज के लिए स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसमें करेली थाना के रामासिंह यादव व कोतवाली के अमरेंद्र पांडेय शामिल हैं। इनके अलावा जिले में 21 नए मरीज डेंगू से पीड़ित पाए गए हैं। वहीं निजी चिकित्सालय में इलाज करा रहे मूरतगंज निवासी मोहित चंद्र (33) का निधन हो गया।

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कालेज के माइक्रोबायोलॉजी लैब में मंगलवार को 68 मरीजों का ब्लड सैंपल आया। इसमें 29 की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। पीड़ितों में 23 मरीज इलाहाबाद के हैं। इसमें सौरभ झा (21) मुगारी करछना, कृति (20) सेंट्रल जेल नैनी, दीपक (13) शंकरगढ़, मो. शाहरुख (22) रसूलाबाद, कार्तिकेय मिश्र (20) घूरपुर नैनी, सूर्यदेव पांडेय (29) हाता मांडा, राकेश कुमार (27) बरौत हंडिया, सुरभि श्रीवास्तव (40) सिविल लाइंस, आशुतोष सिंह (22) कीडगंज, सुनील कुमार (37) नैनी, रामा सिंह यादव (50) शाहगंज थाना, ऋषि (25) मुंडेरा, अनीता (38) ताशकंद मार्ग, अमरेंद्र पांडेय (25) थाना कोतवाली, बेबी केसरवानी (34) सुलेम सरांय, पूनम (25) सिरसा, सचिन कुमार (30) ओल्ड कटरा, मो. आसिफ (22) ओल्ड कटरा, स्वाति शनि (25) बारा पावर प्लांट, शिव मोहन (18) मऊआइमा, श्रीकांत (23) हंडिया, सुबेदार (35) बमरौली शामिल हैं। सबका इलाज सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों में चल रहा है।

बरतें यह सतर्कता

-घर के आसपास पानी न इकट्ठा होने दें।

-पूरी बाह के कपड़े पहने।

-बच्चों पर ज्यादा ध्यान दें।

-घर के आसपास फॉगिंग करवा लें। -कमरे में मच्छर भगाने वाले रेपलेंट लगाएं।

-ताजा खाना खाएं और पानी उबालकर पिएं।

-मच्छरदानी लगाकर सोएं।

-बुखार में पैरासिटामॉल लें।

-तीन दिन से ज्यादा बुखार आए तो डाक्टर को दिखाएं।

chat bot
आपका साथी