रैली निकाल बच्चों ने दिया पर्यावरण बचाओ संदेश

जासं, इलाहाबाद : गांधी बाल विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंगलवार को इनर व्हील क्लब के बैनर तले पर्याव

By Edited By: Publish:Tue, 30 Aug 2016 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 30 Aug 2016 07:26 PM (IST)
रैली निकाल बच्चों ने दिया पर्यावरण बचाओ संदेश

जासं, इलाहाबाद : गांधी बाल विद्यालय के विद्यार्थियों ने मंगलवार को इनर व्हील क्लब के बैनर तले पर्यावरण बचाओ जन जागरुकता रैली निकाली। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने थैले बांटे।

स्कूल कैंपस से निकाली गई रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए सुभाष चौराहे पर पहुंची। डा. रंजन बाजपेई ने पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए थैले बांटे। इससे पहले रैली का शुभारंभ क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस मौके पर मीना गुप्ता, नुपुर कपूर, दीप्ती, किरन, प्रिया नारायण, नीलू सिन्हा, सारिका बग्गा, दिव्या श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं।

बाल वर्ग सुलेख में अतुल्य रहे अव्वल

जासं, इलाहाबाद : सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में तीन वर्गो में सुलेख प्रतियोगिता हुई। अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। बाल वर्ग में हुई प्रतियोगिता में अतुल्य प्रथम, अमित व सुजल कुमार द्वितीय और शैलेश सिंह तृतीय रहे। वहीं, किशोर वर्ग में वैभव सिंह प्रथम, रवि सिंह द्वितीय व यशस्वीराज सिंह तृतीय रहे। तरुण वर्ग में अतुल पटेल प्रथम, अनुराग विश्वकर्मा द्वितीय व आयुष उपाध्याय तृतीय रहे। विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र ने सम्मानित किया।

chat bot
आपका साथी