युवा जागरण---इविवि प्रशान के खिलाफ छात्र एकजुट

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के खिलाफ चल रहे आंदोलन को धार देने के लिए छात्रनेता

By Edited By: Publish:Tue, 23 Aug 2016 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 06:36 PM (IST)
युवा जागरण---इविवि प्रशान के खिलाफ छात्र एकजुट

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के खिलाफ चल रहे आंदोलन को धार देने के लिए छात्रनेता एकजुट हो गए हैं। इसका नजारा मंगलवार को छात्रसंघ भवन पर चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्रमिक अनशन में नजर आया। आठ छात्रों के निलंबन व निष्कासन के विरोध में चल रहे क्रमिक अनशन के 15वें दिन हर संगठन के छात्रनेता पहुंचे। एनएसयूआइ के मधुकर मिश्र, लोकेश त्रिपाठी, सपा छात्रसभा के डीपी यादव, अंकुश यादव, अखिलेश गुप्त, सीवाईएसएस के अंजनी मिश्र, संजय व डीएसओ के विकास स्वरूप सहित कई नेता अनशन स्थल पर पहुंचे।

क्रमिक अनशन स्थल पर हुई सभा में छात्रों ने आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया। ऋचा सिंह, विक्रांत सिंह, श्रवण जायसवाल व जितेंद्र शुक्ल ने एकजुटता के साथ इविवि प्रशासन को घेरने का ऐलान किया। अनशनरत छात्रनेता सूर्यप्रकाश मिश्र, आनंद सिंह 'निक्कू' ने कहा कि कुलपति व उनके नुमाइंदे निर्दोष छात्रों के भविष्य से खेल नहीं सकते। कहा कि छात्रहित में आवाज उठाना हमारा अधिकार है, जो सांस चलने तक जारी रहेगी। कहा कि इविवि भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुका है। यहां बिहार की तर्ज पर परीक्षा परिणाम घोषित हो रहे हैं, जिसकी जांच होनी चाहिए। इस दौरान रुद्र पांडेय, श्रीकांत पांडेय, राहुल, लोकेश, विशाल सिंह, डीपी यादव, अनुभव मौजूद रहे।

---

एसएफआइ ने बुलंद की आवाज

इलाहाबाद : स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं भारत की जनवादी नौजवान सभा ने मंगलवार को इविवि प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद की। सीबीसीएस को रद्द करने, शिक्षक भर्ती की अनियमितता को खत्म करने, इविवि लाइब्रेरी गेट के पास ब्रेकर बनाने सहित अनेक मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कुलपति की नीतियों पर प्रहार करते हुए उनपर तानाशाही रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन में फिरोज वारसी, अखिल, जयप्रकाश, सूर्यप्रकाश, सुधांशु, रामलाल, पृथ्वीपाल, विकास स्वरूप शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी