चलो मिलकर धरा को हराभरा बनाएं

जासं, इलाहाबाद : जागरण के 'मिशन एक करोड़ पौधे' से लोग तेजी से जुड़ रहे हैं। घर-घर पौधे रोपे जा रहे हैं

By Edited By: Publish:Wed, 27 Jul 2016 12:58 AM (IST) Updated:Wed, 27 Jul 2016 12:58 AM (IST)
चलो मिलकर धरा को हराभरा बनाएं

जासं, इलाहाबाद : जागरण के 'मिशन एक करोड़ पौधे' से लोग तेजी से जुड़ रहे हैं। घर-घर पौधे रोपे जा रहे हैं। खेतों में हरियाली के बीज बोए जा रहे हैं। छोटे-छोटे बच्चे भी इस मुहिम में जुटे हुए हैं। जिनके पास न घर में जगह है और न खेत में तो वह पार्को में पहुंचकर पौधे रोप रहे हैं। धरा को हराभरा बनाने का यह जुनून शहर से लेकर गांव तक नजर आ रहा है।

सेठ गयादीन इंटर कालेज मैलहा परिसर में मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रबंधक कमलेश मौर्य, मनोज कुमार मौर्य, राम नरेश मौर्य, प्रधानाचार्य ऋषि राम मौर्य, राजकुमार विश्वकर्मा, नरेंद्र प्रताप प्रजापति, राम बहादुर मौर्य, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, आरती कुशवाहा, राम प्रसाद मौर्य आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में रामरती डिग्री कालेज सिटकहिया में रानी लक्ष्मी बाई सेवा ट्रस्ट की ओर से पौधे रोपे गए। कार्यक्रम में प्रबंधक गिरजा शंकर सिंह, अभिषेक सिंह पटेल, राजपाल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख अमर सिंह राठौर, रविता, बबिता, शमृता, विजय सिंह, शशीकांत आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर फूलपुर परिसर में प्रधानाचार्य शिव कैलाश यादव के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में कृपाशंकर, हरिलाल, राम सेवक, अविनाश, सुमित, किशन, आलोक, धनराज , रमेश नारायण, कृष्णा, मीना आदि शामिल हुए। इसके अलावा डायट, रानी लक्ष्मीबाई सेवा समिति, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सर पीसी बनर्जी छात्रावास, हरिजोन पब्लिक स्कूल, मां गंगा सेवा समिति, समाजवादी पार्टी की ओर से भी पौधरोपण किया गया।

-----

जुड़ें जागरण अभियान से

-अगर आप पौधे लगाना चाहते हैं या कहीं पौधरोपण किया है तो हमें सारी जानकारी व्हाट्सएप नंबर (8400657400) पर भेज सकते हैं।

chat bot
आपका साथी