शहर पहुंचे नंदी का जोरदार स्वागत

जासं, इलाहाबाद : पूर्व मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने सोमवार को स्वागत के बहाने एक बार फिर अपनी ताकत दिख

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 12:56 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 12:56 AM (IST)
शहर पहुंचे नंदी का जोरदार स्वागत

जासं, इलाहाबाद : पूर्व मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने सोमवार को स्वागत के बहाने एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई। इलाहाबाद मंडल का चुनाव प्रभारी बनने के बाद पहली बार शहर आए नंदी का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। बमरौली एयरपोर्ट से बहादुरगंज पहुंचने में उन्हें कई घंटे लग गए। भारी बारिश भी समर्थकों के उत्साह को कम नहंी कर सकी।

बता दें कि बसपा शासन काल में मंत्री रहे नंद गोपाल गुप्ता ने दो साल पहले ही कांग्रेस का दामन थामा है। इलाहाबाद संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके नंदी के इधर बीच दूसरी पार्टियों में जाने की अफवाह भी जोर पकड़े हुए थी लेकिन कुछ दिन पहले ही कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें इलाहाबाद मंडल का चुनाव प्रभारी बनाकर अफवाहों पर विराम लगा दिया। प्रभारी बनने के बाद पहली बार नंदी सोमवार को शहर पहुंचे। करीब डेढ़ बजे एयरपोर्ट पहुंचे नंदी का स्वागत करने के लिए वहां पहले से ही बड़ा हुजूम मौजूद था। करीब डेढ़ सौ चार पहिया वाहनों व सैकड़ों दो पहिया वाहनों के काफिले के साथ नंदी जब निकले तो उसी समय बादल बरस पड़े। झमाझम बारिश में भी उनके समर्थकों का उत्साह कम नहीं हुआ। एयरपोर्ट से निकलने के बाद पूरे रास्ते नंदी का जगह जगह स्वागत किया गया। बहादुरगंज पहुंचते पहुंचते नंदी को शाम हो गई। यहां आयोजित सभा में पूर्व मंत्री ने कहा कि पार्टी के विश्वास पर वह पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। पार्टी नेतृत्व खासकर प्रियंका गांधी ने उनको जो जिम्मेदारी दी है उसका असर भी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में दिखाई देगा। जुलूस में महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, शहर अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, कौशांबी के जिलाध्यक्ष तलत अजीम, फतेहपुर के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, यशवीर यादव, संत प्रसाद पांडेय, अभय अवस्थी, मो. असलम, लल्लूलाल गुप्त उर्फ सौरभ, अभिन्न वाष्र्णेय, राजीव बिट्टू, अमन कुशवाहा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी