जसरा में बुजुर्ग को पीटकर मार डाला

जसरा, इलाहाबाद : मंदिर प्रांगण में सो रहे राम आसरे भारतीय (65) को मंगलवार अलसुबह लाठी-डंडे से पीट-पी

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 01:04 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 01:04 AM (IST)
जसरा में बुजुर्ग को पीटकर मार डाला

जसरा, इलाहाबाद : मंदिर प्रांगण में सो रहे राम आसरे भारतीय (65) को मंगलवार अलसुबह लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मारा डाला गया। खटहिया गांव में बुजुर्ग की हत्या से खलबली मच गई। घूरपुर थाने की पुलिस ने शक के आधार पर मंदिर के चौकीदार समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। संपत्ति विवाद में कत्ल की आशंका जताई जा रही है।

खटहिया गांव निवासी राम आसरे भारतीय किसान है। कुछ माह पहले उसका परिवार के सदस्यों से विवाद हुआ तो घर छोड़कर चला गया। इसके बाद गांव के कुछ दूर पर स्थित कैलाश धाम मंदिर में रहने लगा। वहीं पर सेवा-सत्कार करने लगा। मंगलवार रात खाना खाने के बाद प्रांगण में बने चबूतरे पर सो रहा था। सुबह करीब चार बजे के आसपास कुछ लोगों ने लाठी-डंडे से पीटकर राम आसरे को मौत के घाट उतार दिया गया। लगभग सात बजे मंदिर के सामने सो रहे चौकीदार फौजदार पटेल की नींद खुली तो वह बाहर निकला। नजर पड़ते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। खून से लथपथ राम आसरे का शव जमीन पर पड़ा था। कुछ ही देर में वहां बेटा बोदी, नाती बृजेश व दर्जनों ग्रामीण पहुंच गए। घूरपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। वहां शराब की बोतल, लाठी और गुटखा के पाउच बरामद हुए। यह भी पता चला कि सोमवार की रात ही मंदिर में खागा फतेहपुर निवासी जेसीबी चालक लखन चौहान, उसका साथी छपरा बिहार का नितीश शर्मा व खटहिया गांव का ही मोनू मिश्रा भी सो रहे थे। पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसपी यमुनापार एके राय ने बताया कि पारिवारिक संपत्ति और मंदिर से जुड़े विवाद में हत्या हो सकती है। दोनों बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी