एमपी पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : जिले के सरायइनायत थाना अंतर्गत काकराबाद दुबावल गांव निवासी 10 हजार रुपये

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 12:12 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 12:12 AM (IST)
एमपी पुलिस ने इनामी बदमाश को दबोचा

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : जिले के सरायइनायत थाना अंतर्गत काकराबाद दुबावल गांव निवासी 10 हजार रुपये इनामी राज दुबे को मंगलवार दोपहर मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ मनगवां थाने में अपहरण और फिरौती मांगने का केस दर्ज है। रीवा पुलिस राज दुबे के भाई को भी पूछताछ के लिए साथ ले गई है।

ककरा दुबावल गांव निवासी कृपाशंकर उर्फ राज दुबे के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमा दर्ज है। आरोप है कि इसी साल 26 फरवरी 2016 मैहर में शारदा देवी का दर्शन कर लौट रहे कारोबारी रीवा के गढ़ थाना अंतर्गत नेवढि़या गांव निवासी संजय त्रिपाठी पुत्र रामविलास का कृपाशंकर ने अपने पांच साथियों के साथ अपहरण कर लिया था। संजय को वह नशीला पदार्थ खिलाकर अपने गांव दुबावल ले आया। फिर उसने संजय के पिता को फोन कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी और पैसा मिलने के बाद उसे छोड़ दिया। संजय के पिता ने इसके बाद पुलिस को खबर दी। छानबीन में कृपाशंकर के दो साथी हत्थे चढ़े तो उसका नाम भी सामने आ गया। इसके बाद राज फरार हो गया। फरारी के दौरान ही उस पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित हो गया। काकराबाद गांव में उसकी लोकेशन मिलने के बाद मंगलवार दोपहर मप्र की रीवा पुलिस सरायइनायत थाने पहुंची। फिर एसओ अमित मिश्रा के साथ दबिश देकर राज दुबे को गिरफ्तार कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी