डिग्री कालेजों के 108 शिक्षक पदोन्नत

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध 11 डिग्री कालेजों के 108 शिक्षकों की पदोन्नति की ग

By Edited By: Publish:Sat, 28 May 2016 01:03 AM (IST) Updated:Sat, 28 May 2016 01:03 AM (IST)
डिग्री कालेजों के 108 शिक्षक पदोन्नत

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय से संबद्ध 11 डिग्री कालेजों के 108 शिक्षकों की पदोन्नति की गई है। खास बात यह है कि 11 डिग्री कालेजों के 25 विषयों के 108 शिक्षकों की पदोन्नति 60 दिनों मे हुई। जबकि मामला 2009 से लटका था।

इविवि के कुलपति प्रो. रतनलाल हांगलू पदभार ग्रहण करने के बाद डिग्री कालेजों के शिक्षकों को पदोन्नति दिलाने को सक्रिय हो गए थे। इसके लिए उन्होंने सीएमपी डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ. आनंद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कॉलेज कंसोलिडेशन समिति का गठन किया। इसके तहत 108 शिक्षकों के आवेदनों की जाच डीन कॉलेज डेवलपमेंट की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति ने 20 से 25 अप्रैल के बीच की। फिर 26 से 29 अप्रैल के बीच में बाहरी विशेषज्ञ ने उसकी जांच की। इसके बाद शिक्षकों को रीडर/ एसोसिएट प्रोफेसर पदनाम और वेतनमान दिया गया। समिति के अध्यक्ष डॉ. आनंद श्रीवास्तव का कहना है कि सारे शिक्षकों को उनकी योग्यता के अनुरूप पदोन्नति दी गई।

chat bot
आपका साथी