छात्रों ने ट्रेन रोककर की नारेबाजी

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने के विरोध में स

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 01:42 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 01:42 AM (IST)
छात्रों ने ट्रेन रोककर की नारेबाजी

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा कराने के विरोध में समाजवादी छात्रसभा ने प्रदर्शन किया। बुधवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रक्सौल तक जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस को निरंजन डाटपुल के पास रोक लिया। सीएमपी छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष पूजा मिश्रा व सपा नेता भूपेंद्र श्रीवास्तव 'पीयूष' के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में शामिल छात्र ट्रेन के इंजन पर चढ़कर नारेबाजी करने लगे। पीयूष ने छात्रों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कुलपति से ऑफलाइन विकल्प देने की मांग की। छात्रों द्वारा ट्रेन रोकने की सूचना पाकर आरपीएफ व जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और छात्रों को हटाकर ट्रेन को आगे रवाना कराया। भूपेंद्र श्रीवास्तव पीयूष, प्रखर यादव, पंकज मस्ताना, सत्यम श्रीवास्तव, राहुल सिंह, विशाल श्रीवास्तव को हिरासत लेकर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। सबको कोतवाली ले जाकर कुछ देर बाद छोड़ दिया गया।

chat bot
आपका साथी