ढहाए जाएंगे बमरौली एयरपोर्ट से सटे भवन

जासं, इलाहाबाद : बमरौली एयरपोर्ट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडीए ने उसके आसपास के दस भवनों को

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 01:00 AM (IST)
ढहाए जाएंगे बमरौली एयरपोर्ट से सटे भवन

जासं, इलाहाबाद : बमरौली एयरपोर्ट की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडीए ने उसके आसपास के दस भवनों को गिराने का निर्णय लिया है। वहीं भवन स्वामियों ने इस पर विरोध जताया है। ऐसे में टकराव की स्थिति बन गई है।

विगत 22 अप्रैल को एयरफोर्स, जिला प्रशासन और एडीए अफसरों की संयुक्त बैठक हुई थी जिसमें एयरफोर्स के अधिकारियों ने बताया था कि रनवे की बाउंड्री के सौ मीटर के दायरे में तमाम मकान बन गए हैं। इससे पोर्ट की सुरक्षा को खतरा है। एयरफोर्स ने प्रशासन से ऐसे भवनों को गिरवाने की मांग की जिसके बाद 23 अप्रैल को राजस्व विभाग और एडीए की टीम ने पहले चरण में एयरफोर्स के रनवे की बाउंड्रीवाल के पास के भवनों का सर्वे किया। तब वहां 10 अवैध निर्माण पाए गए। उनको नोटिस दिया गया कि वह एयरफोर्स के सौ मीटर के दायरे में न रहें, अपना भवन गिरा लें, अगर कोई आपत्ति है तो 30 अप्रैल को एडीए के संयुक्त सचिव गुणाकेश शर्मा से दर्ज कराएं। शनिवार को सभी भवन स्वामी एडीए कार्यालय पर पहुंचे और स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी ही जमीन पर भवन बनवाया है। इसलिए वह वहां से नहीं हटेंगे। गुणाकेश शर्मा ने ग्रामीणों को एयरफोर्स के नियम बताए। कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए रनवे बाउंड्रीवाल के सौ मीटर के दायरे में कोई भवन नहीं बनाया जा सकता। इसके बाद ग्रामीण बिना अपना जवाब लिखे लौट गए। ऐसे में संयुक्त सचिव ने बताया कि उन भवनों को गिराना होगा। अभी उनको नोटिस देकर 15 दिन में खुद ही भवन गिराने को कहा जाएगा। अगर वह 15 दिन में भवन नहीं गिराते तो उन्हें ढहा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी