खाकचौक की एकता पर दिया जोर

जासं, इलाहाबाद : खाकचौक के महंतों में चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार को सभा हुई। खाक चौक व्यवस्था समित

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 01:01 AM (IST)
खाकचौक की एकता पर दिया जोर

जासं, इलाहाबाद : खाकचौक के महंतों में चल रहे विवाद के बीच शुक्रवार को सभा हुई। खाक चौक व्यवस्था समिति अध्यक्ष महामंडलेश्वर माधवदास के शिविर में हुई सभा में आपसी एकता पर जोर दिया गया। श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा कि एकता हमारी शक्ति है और खाकचौक की एकता आगे भी बनी रहनी चाहिए। महामंडलेश्वर माधवदास ने कहा कि 22 दिसंबर को 2017 माघ मेला के लिए खाकचौक के महंतों को शिविर लगाने के लिए जमीन बांटी जाएगी।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग महंतों को बरगला कर अलग संगठन बनाना चाहते हैं, जिसमें उन्हें सफलता नहीं मिलेगी। इस दौरान महंत रामगोपाल दास, गोकरन दास, विष्णु दास, लक्ष्मण दास, बालक दास, प्रमोद दास, प्रभु दास, भगवान दास मौजूद थे। वहीं महामंडलेश्वर संतोष दास सतुआ बाबा का कहना है कि खाक चौक व्यवस्था समिति का वर्तमान समय में कोई अध्यक्ष नहीं है। माधव दास स्वयंभू अध्यक्ष बने हैं, जिसका कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने अपने कार्यकाल में महंतों को सताने के सिवाय कुछ नहीं किया। रही बात जमीन वितरण की तो वह नियमानुसार होगा, उसमें माधव दास की मनमानी नहीं चलेगी।

chat bot
आपका साथी