सेंसर करेंगे शहर में प्रदूषण से सावधान

जासं, इलाहाबाद : प्रदेश के दस सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार इलाहाबाद को आने वाले दिनों में प्रदूषण स

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 01:51 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 01:51 AM (IST)
सेंसर करेंगे शहर में प्रदूषण से सावधान

जासं, इलाहाबाद : प्रदेश के दस सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार इलाहाबाद को आने वाले दिनों में प्रदूषण से निजात मिल सकती है। अमेरिकी कंपनी के तकनीकी सहयोग से ये काम अधिकारी आसानी से कर सकेंगे। इसी सिलसिले में इलाहाबाद आई अमेरिकी टीम ने बुधवार को ट्रिपल आईटी और एमएनएनआईटी के विशेषज्ञों से वार्ता की।

स्मार्ट सिटी के लिए अमेरिकी कंपनी आईबीएम ने इलाहाबाद, अजमेर और विशाखापत्तनम को तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली थी। इसी सिलसिले में अमेरिका की पर्यावरण विशेषज्ञ प्रो. अलबर्ट प्रिस्टो की अगुवाई में एक दल मंगलवार को ही इलाहाबाद पहुंचा। पहले दिन इस टीम ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के जरिए शहर में प्रदूषण रोके जाने की जानकारी दी थी। बुधवार को यह दल ट्रिपल आईटी पहुंचा। यहां संस्थान के निदेशक प्रो. सोमनाथ विश्वास के साथ इस टीम की लंबी वार्ता हुई। प्रो. विश्वास ने बताया कि अगर को अमल में लाया गया तो शहर के कई स्थानों पर सेंसर लगाए जाएंगे। इन सेंसर के जरिए एयर पॉलुशन पर आनलाइन मॉनिट¨रग की जाएगी। ये सेंसर स्मॉल पार्टिकल को पहचान कर, कार्बन मोनोआक्साइड सहित गैसों की हवा में मात्रा पर नजर रखेंगे। उन्होंने कहा कि इस सेंसर पर कम से कम खर्च हो ये काम संस्थान के विशेषज्ञ करेंगे। वार्ता के दौरान प्रो. सोमनाथ विश्वास, प्रो. यूएस तिवारी, फैकल्टी मैंबर, हेड ऑफ डिपार्टमेंट सहित अन्य कई लोग रहे।

chat bot
आपका साथी