¨हदू छात्रावास में खाली हुए 104 कमरे

जासं, इलाहाबाद : हॉस्टल से अवैध अंत:वासियों को बाहर कर, वैध को कमरा दिलाने की मुहिम जारी है। इलाहाबा

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 01:47 AM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 01:47 AM (IST)
¨हदू छात्रावास में खाली हुए 104 कमरे

जासं, इलाहाबाद : हॉस्टल से अवैध अंत:वासियों को बाहर कर, वैध को कमरा दिलाने की मुहिम जारी है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसके तहत शुक्रवार को हिंदू छात्रावास में छापामारी की। घंटों चली कार्रवाई में 104 कमरों से अवैध अंत:वासियों को बाहर करके 10 नए छात्रों को प्रवेश दिया गया। शेष खाली कमरों में आगामी दिनों में प्रवेश दिया जाएगा। मौनी अमावस्या स्नान पर्व के चलते छापामारी की कार्रवाई कुछ दिनों के लिए बंद रहेगी। अगली कार्रवाई दस फरवरी के बाद की जाएगी।

इविवि के चीफ प्राक्टर डॉ. एनके शुक्ल व डीएसडब्ल्यू प्रो. हर्ष कुमार भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ शुक्रवार की दोपहर ¨हदू छात्रावास में दाखिल हुए। छापामारी की जानकारी छात्रों को पहले से थी, इसके चलते अधिकतर हॉस्टल के मैदान में इकट्ठा रहे। जबकि कुछ कमरों में ताला लगाकर बाहर चले गए थे। घंटों चली कार्रवाई में बंद कमरों का ताला तोड़कर सामान बाहर निकाला गया। फिर विश्वविद्यालय प्रशासन ने खाली कमरों में अपना ताला जड़ दिया।

chat bot
आपका साथी