बारात में युवती से छेड़खानी पर मारपीट

जासं, इलाहाबाद : कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बूचड़खाना मुहल्ले में शनिवार शाम बारात के दौरान एक युवती से

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 01:00 AM (IST)
बारात में युवती से छेड़खानी पर मारपीट

जासं, इलाहाबाद : कर्नलगंज थाना क्षेत्र के बूचड़खाना मुहल्ले में शनिवार शाम बारात के दौरान एक युवती से छेड़खानी हो गई। शोर सुन घरवालों ने शोहदे को पकड़ लिया और धुनाई शुरू कर दी। मारपीट देख शोहदे की तरफ से भी कई युवक आ गए। हंगामे की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मारपीट करने वाले भाग निकले। मामले में देर शाम तक किसी पक्ष ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है।

बूचड़खाना मुहल्ले में रहने वाले एक परिवार के घर शनिवार की शाम शादी थी। बारात आने के बाद खाना-पीना हो रहा था। इसी दौरान वहां पहुंचे एक युवक ने एक युवती पर कमेंट शुरू कर दिया। विरोध करने पर दुस्साहसी युवक ने युवती का हाथ पकड़ लिया। इस पर युवती ने शोर मचा दिया। शोर सुन घरवाले बाहर निकले और युवक को दबोचकर पिटाई शुरू कर दी। तब तक युवक की तरफ से भी कई लड़के आ गए और युवती के घरवालों से मारपीट शुरू कर दी। इससे मुहल्ले में अफरातफरी मच गई। मारपीट की सूचना मिलते ही सीओ तृतीय डीपी तिवारी कर्नलगंज थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो मारपीट करने वाले भाग निकले। सीओ का कहना है कि छेड़खानी को लेकर यह घटना हुई है। किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है।

chat bot
आपका साथी