आस्था का केंद्र संगम क्षेत्र भी बनेगा स्मार्ट

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : देश के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र संगम क्षेत्र भी आने वाले दिनों

By Edited By: Publish:Tue, 13 Oct 2015 12:05 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2015 12:05 PM (IST)
आस्था का केंद्र संगम क्षेत्र भी बनेगा स्मार्ट

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद :

देश के करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र संगम क्षेत्र भी आने वाले दिनों में बेहद स्मार्ट नजर आएगा। इस क्षेत्र में भले ही पक्के घाटों का निर्माण मुश्किल है, लेकिन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अन्य सुविधाएं बेहतर बनाई जाएंगी। साथ ही वाकिंग ट्रैक और हरियाली का भी भरपूर इंतजाम होगा।

गंगा, यमुना और सरस्वती (अदृश्य) की संगम स्थली का दर्शन और स्नान करने के लिए इलाहाबाद में हर साल करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। महाकुंभ और अ‌र्द्धकुंभ में तो यह संख्या कई गुना बढ़ जाती है। देश के कोने कोने से आने वाले इन श्रद्धालुओं को संगम क्षेत्र की अव्यवस्थाएं बहुत आहत करती हैं। यहां पक्के घाटों का अभाव और गंदगी उन्हें बेहद खलती है। इसलिए अब प्रशासन यहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का हरसंभव प्रयास करने में जुट गया है।

मंडलायुक्त राजन शुक्ला ने इस क्षेत्र में विकास के कार्य कराने के लिए कैंटोमेंट बोर्ड, नगर निगम, इलाहाबाद विकास प्राधिकरण और वन विभाग को कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही नगर निगम को यहां पॉलीथिन प्रतिबंधित करने और खुले में शौच पर रोक लगाने की भी कड़ी ताकीद की है। मंडलायुक्त ने बताया कि संगम क्षेत्र के हर संभव विकास की तैयारी है।

----------

संगम क्षेत्र में ऐसे होंगे इंतजाम

-पूरे संगम क्षेत्र में रहेगी पॉलिथिन पर पाबंदी।

-संगम तट पर जगह जगह खुले में शौच होगा बंद।

-जगह-जगह कचरा कलेक्शन के लिए होंगे कूड़ेदान।

-चेंजिंग रूम और शौचालयों का भी होगा निर्माण।

--------

इस तरह खूबसूरत बनेगा नजारा

-हर्षव‌र्द्धन पार्क, बोट क्लब के आसपास त्रिवेणी होटल वाले रोड पर ग्रीन बेल्ट का होगा विकास।

-सुबह शाम यहां पर घूमने के लिए किया जाएगा वाकिंग ट्रैक का निर्माण।

-वाकिंग ट्रैक के साथ ही पर्यटकों के लिए बनाए जाएंगे बेंच।

-दशाश्वमेघ घाट के पास बनेगा अस्थायी शेड और शौचालय।

chat bot
आपका साथी