कलेजे के टुकड़े को ट्रेन में छोड़ गई

जासं, इलाहाबाद : न जाने उसकी क्या मजबूरी और लाचारी थी जो कलेजे के टुकड़े को ट्रेन में छोड़ गई। जब ट्रे

By Edited By: Publish:Sat, 10 Oct 2015 01:03 AM (IST) Updated:Sat, 10 Oct 2015 01:03 AM (IST)
कलेजे के टुकड़े को ट्रेन में छोड़ गई

जासं, इलाहाबाद : न जाने उसकी क्या मजबूरी और लाचारी थी जो कलेजे के टुकड़े को ट्रेन में छोड़ गई। जब ट्रेन इलाहाबाद पहुंची तो बच्चे को अकेला सीट पर देख यात्री भी अचरज में पड़ गए। सबसे ने उस महिला को ढूंढा लेकिन उसका पता नहीं चला। अंत में लोगों ने बच्चे को रेलवे अस्पताल में भर्ती करा दिया।

मुंबई से छपरा जाने वाली छपरा एक्सप्रेस शाम को इलाहाबाद जंक्शन के प्लेटफार्म नौ पर पहुंची। इसी बीच यात्रियों की नजर गार्ड बोगी से लगे एसएलआर कोच में करीब एक साल के बच्चे पर पड़ी। बीमार, कुपोषित बच्चा रो रहा था। यात्रियों ने आसपास उसकी मां को खोजा लेकिन वह नहीं मिली। यात्रियों ने सूचना आरपीएफ और जीआरपी को दी। मौके पर पहुंची महिला सिपाहियों ने पूछताछ की। इंक्वायरी से एनाउंस कराने के बाद रेलवे अस्पताल से डाक्टर को बुलाया गया फिर बच्चे को रेलवे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। एनसीआर के सीपीआरओ बिजय कुमार ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को चिल्ड्रेन अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

chat bot
आपका साथी