Allahabad Central University के 13 मेधावियों को मिला 4.6 लाख रुपये का पैकेज Prayagraj News

Allahabad Central University इविवि की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जया कपूर ने बताया कि इविवि में 15 दिसंबर तक अजीम प्रेम जी फाउंडेशन और एक्स्ट्रा माक्र्स एजुकेशन ने कैंपस ड्राइव का आयोजन किया। दोनों कंपनियों ने ऑनलाइन मोड में साक्षात्कार लिया था।

By Rajneesh MishraEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 07:00 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 07:00 AM (IST)
Allahabad Central University के 13 मेधावियों को मिला 4.6 लाख रुपये का पैकेज Prayagraj News
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के 13 मेधावियों का कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 4.6 लाख सालाना पैकेज पर चयन हुआ है।

प्रयागराज,[गुरुदीप त्रिपाठी]। कोरोना और लॉकडाउन के निराशा भरे माहौल में भी रोजगार को लेकर उम्मीद की किरण दिख रही है। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) के 13 मेधावियों का कैंपस प्लेसमेंट के जरिए 3.58 लाख से 4.6 लाख सालाना पैकेज पर चयन हुआ है। यह पैकेज पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा है। जल्द ही कई अन्य कंपनियां भी कैंपस प्लेसमेंट के लिए आएंगीं।

ऑनलाइन मोड में दोनों कंपनियों ने लिया साक्षात्‍कार

इविवि की जनसंपर्क अधिकारी डॉ. जया कपूर ने बताया कि इविवि में 15 दिसंबर तक अजीम प्रेम जी फाउंडेशन और एक्स्ट्रा माक्र्स एजुकेशन ने कैंपस ड्राइव का आयोजन किया। दोनों कंपनियों ने ऑनलाइन मोड में साक्षात्कार लिया था। चालू सत्र 2020-21  में 570 छात्र-छात्राओं ने प्लेसमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें 13 को अच्छे पैकेज पर नौकरी मिल गई है जबकि तीन अन्य का प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है, जल्द ही उन्हें ज्वाइन करा दिया जाएगा। इविवि प्रशासन इस दिशा में प्रयासरत है कि अधिकतम छात्र-छात्राओं को कैंपस प्लेसमेंट के जरिए ही जॉब मिल सके। नवनियुक्त कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को बढ़ावा देने पर जोर दे रही हैं। पीआरओ का कहना है कि अभी कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत हुई है। प्रक्रिया जून तक चलेगी।

पिछले सत्र में 73 विद्यार्थियों का प्लेसमेंट

 पूर्व सत्र 2017-18 में 27 मेधावियों को नौकरी मिली थी जबकि, 2018-19 में महज चार और 2019-20 में सर्वाधिक 73 का कैंपस प्लेसमेंट हुआ था। पूर्व में एक्सिस इंस्टीट्यूट, रिलायंस जियो, एनआइआइटी, प्रिज्म सीमेंट, टाटा कंसल्टेंसी, पिरामल फाउंडेशन ने नौकरी दी है। अधिकतम पैकेज 2.83 लाख रुपये रहा था।

chat bot
आपका साथी