जलरंग प्रदर्शनी निहारते रहे आम और खास

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : राज्य ललित कला अकादमी उप्र. व विश्वविद्यालय के दृश्यकला विभाग की ओर से प

By Edited By: Publish:Fri, 31 Jul 2015 01:11 AM (IST) Updated:Fri, 31 Jul 2015 01:11 AM (IST)
जलरंग प्रदर्शनी निहारते रहे आम और खास

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : राज्य ललित कला अकादमी उप्र. व विश्वविद्यालय के दृश्यकला विभाग की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम को समर्पित तीन दिनी कलाकार शिविर डेलीगेसी में शुरू हुआ। उद्घाटन कावेरी ट्रिब्यूनल के न्यायमूर्ति सुधीर नारायण ने किया।

डा. कलाम को समर्पित कलाकार शिविर में एक दर्जन से अधिक युवा कलाकार शामिल हो रहे हैं। जलरंग संग्रह कला प्रदर्शनी में क्षितींद्र नाथ मजूमदार, असित कुमार हल्दार, आरसी साथी, सनत कुमार चटर्जी, आरएस बिस्ट, एचएल मेढ़, अजय जेटली, शकील अहमद और राजेंद्र कुमार सहित देश के पचीस ख्याति प्राप्त चित्रकारों के चित्र प्रदर्शित किए गए। यहां प्रो. जीके राय, डा. श्याम बिहारी अग्रवाल, डा. अभिनव गुप्त, डा. निरंजन सिंह, देवाशीष मजूमदार, शाहबख्श, धर्मेद्र कुमार, अमरेंदु सिंह, अंकित, जावेद रजा, रंजीता मौर्या, मंजू देवी आदि थे।

--------

कैंडल मार्च निकाला

सर्वजन स्वावलंबी विकास केंद्र के आशीष त्रिपाठी, जय प्रकाश, मनोज तिवारी आदि ने मिसाइलमैन की याद में बैंक रोड से आनंद भवन तक कैंडल मार्च निकाला। इसकी अध्यक्षता डा. मत्स्येंद्र नाथ शुक्ल, विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, डा. कृपाशंकर पांडेय, डा. डीपी तिवारी, नीरज पांडेय आदि थे। हमीदिया ग‌र्ल्स डिग्री कालेज के सभागार में शोकसभा का आयोजन किया गया। प्राचार्या डा. रेहाना तारिक ने दो मिनट का मौन रखने के बाद कलाम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की। यहां डा. यूसुफा नफीस, नेदा फुरकान, नुजहम फात्मा, कशफना रोशनी, सूमी सिंह, रोशनी बानो थीं।

chat bot
आपका साथी