रामलीला कमेटी का चुनाव 26 को

जासं, इलाहाबाद : श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी की सभा सोमवार को रामबाग स्थित कमेटी प्रांगण में हुई। इसम

By Edited By: Publish:Tue, 07 Jul 2015 12:20 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2015 12:20 AM (IST)
रामलीला कमेटी का चुनाव 26 को

जासं, इलाहाबाद : श्रीपथरचट्टी रामलीला कमेटी की सभा सोमवार को रामबाग स्थित कमेटी प्रांगण में हुई। इसमें अगले त्रिवार्षिक सत्र के पदाधिकारियों का चुनाव 26 जुलाई को कराने का निर्णय लिया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता एसके राय चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए। साथ ही महामंत्री आनंद सिंह के प्रस्ताव पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश पाठक को कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया।

दशहरा के कार्यक्रमों पर चर्चा करते हुए यांत्रिक कार्यो के संयोजक रामचंद्र पटेल, पप्पू-झप्पू विश्वकर्मा व व्यवस्थापक धर्मेद्र कुमार 'भइया जी' को कुंभकर्ण और रावण वध दृश्य के संयोजन की जिम्मेदारी दी गई। वहीं पहली बार रामलीला में अंगद प्रसंग का मंचन कराने पर सहमति बनी। अध्यक्षता मुकेश पाठक ने की, जबकि प्रवक्ता लल्लूलाल गुप्त 'सौरभ' ने संचालन किया। इस दौरान विजय वैश्य, बसंत लाल आजाद, शिवशंकर सिंह, भइया जी, राजीव गुप्त 'बिट्टू', महेंद्र गुप्त मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी