महाविद्यालयों में भी दाखिले की दौड़ शुरू

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बाद अब महाविद्यालयों में भी बुधवार से दाखिले क

By Edited By: Publish:Thu, 02 Jul 2015 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2015 01:01 AM (IST)
महाविद्यालयों में भी दाखिले की दौड़ शुरू

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बाद अब महाविद्यालयों में भी बुधवार से दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। प्रवेश विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर ही दिया जाएगा। सभी प्रमुख कालेजों ने कटऑफ जारी किया है। अधिकांश कालेजों में सुबह नौ से बारह बजे तक आवेदन लिए जाएंगे और फिर काउंसिलिंग शुरू होगी।

ईश्वर डिग्री कालेज

कक्षा कटऑफ

बीकॉम प्रथम 170 या अधिक

बीएससी गणित 135 या अधिक

बीएससी बायो 145 या अधिक

नोट : सभी वर्गो के छात्रों को बुलाया गया है।

एडीसी (कीडगंज परिसर)

कक्षा कटऑफ

बीकॉम छात्र 155 या अधिक

बीएससी छात्र-छात्राएं 150 अधिक

बीए छात्र 80 या अधिक

नोट : एसटी वर्ग के सभी छात्र छात्राएं अर्ह

एडीसी (जीरो रोड डिपो परिसर)

कक्षा कटऑफ

बीकाम छात्राएं 170 या अधिक

बीए छात्राएं 60 या अधिक

नोट : सभी वर्ग की छात्राएं अर्ह

जगत तारन ग‌र्ल्स डिग्री कालेज

(छह जुलाई के लिए)

कक्षा कटऑफ

बीए 150 या उससे अधिक

(सात जुलाई के लिए)

कक्षा कटऑफ

बीए 120 या उससे अधिक

नोट : सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी व एसटी के अभ्यर्थी अर्ह

(आठ जुलाई के लिए)

कक्षा कटऑफ

बीए एसटी के सभी अभ्यर्थी अर्ह

सीएमपी डिग्री कालेज

कक्षा कटऑफ

बीएससी बायो 140 या अधिक

बीएससी गणित 140 या अधिक

बीकॉम 150 या अधिक

नोट : सभी वर्गो के अभ्यर्थी बुलाए हैं व एसटी के सभी अभ्यर्थी अर्ह हैं

...................

छात्र-छात्राएं यह साथ लाएं

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं अंकपत्र, इंटर की अंकतालिका, हाईस्कूल की अंक तालिका एवं प्रमाणपत्र की मूल एवं छाया प्रति, मूल टीसी एवं चरित्र प्रमाणपत्र, आय, जाति एवं क्रीमीलेयर के बाहर का नवीनतम, प्रमाणपत्र एवं निवास प्रमाणपत्र, आवश्यक शुल्क (बैंक ड्राफ्ट या नकद), नवीनतम रंगीन दो फोटो, गैप इयर का शपथपत्र

.................

आवेदन पत्र मिलने की तिथि बढ़ी

इलाहाबाद : महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय ¨हदी विश्वविद्यालय के इलाहाबाद स्थित केंद्र में रोजगार परक पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि के साथ ही आवेदन पत्र मिलने की भी तिथि बढ़ गई है। जुलाई-अगस्त से शुरू होने वाले सत्र के लिए एमए एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के आवेदन पत्र मिलने की तिथि 15 जुलाई हो गई है।

.............

ज्योतिष कक्षाओं में प्रवेश शुरू

इलाहाबाद : भारतीय विद्या भवन नखास कोहना में ज्योतिष कक्षाओं के लिए प्रवेश शुरू हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी भारतीय विद्या भवन शाहगंज थाना के सामने से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।

..................

सैदाबाद कालेज में प्रवेश शुरू

इलाहाबाद : राजकीय पीजी कालेज सैदाबाद इलाहाबाद में बीए, बीएससी बायो व गणित तथा बीकॉम प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू है। हर शाखा में यहां 360 सीटें हैं। प्राचार्य डा. रामचंद्र मिश्र ने बताया कि ऐसे ही एमए व एमएससी में भी प्रवेश चल रहा है। एमएससी जंतु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व गणित सहित प्रत्येक विषय में परास्नातक स्तर पर 60-60 सीटें हैं। साथ ही फीस काफी कम है।

..................

कालेजों में खुला सहायता केंद्र

इलाहाबाद : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से सभी संघटक कालेजों ईश्वर शरण डिग्री कालेज, सीएमपी आदि में भी बुधवार से सहायता शिविर लगना शुरू हो गया है। महानगर मंत्री मुकेश गौड़ ने बताया कि ईश्वर शरण में वैभव कृष्ण, सीएमपी में अनिमेश मिश्र शिविर की अगुवाई कर रहे हैं। ऐसे ही इविवि में 15 दिन से केंद्र का संचालन हो रहा है। इसमें शनि शुक्ल, जितेश प्रजापति, अवनीश राय, नीरज सिंह, रजनीश तिवारी आदि सहयोग कर रहे हैं।

..................

छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन

इलाहाबाद : शहर के सीएमपी डिग्री कालेज में बीएससी विभाग में प्रोफेसर न होने से कुछ विषयों का पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाता है। वही भूगोल विभाग में मनमानी के कारण तीन वर्षो से पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो रहा है। छात्र प्रयोगात्मक परीक्षा में कम अंक मिलने के डर से इसकी शिकायत करने से कतराते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री मुकेश गौड़ एवं संयुक्त मंत्री नवदिव्य कुमार, अर्पित मिश्र ने कुलपति को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है। यहां जितेंद्र बाबा, अंबुज, अनिमेष मिश्रा, प्रशांत, रजनीश आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी