आयोग के भ्रष्टाचार पर एससी में जनहित याचिका

जासं, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलनरत प्रतियोगी छात्रों को अब सामाजिक

By Edited By: Publish:Sun, 28 Jun 2015 12:57 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2015 12:57 AM (IST)
आयोग के भ्रष्टाचार पर एससी में जनहित याचिका

जासं, इलाहाबाद : लोक सेवा आयोग में कथित भ्रष्टाचार को लेकर आंदोलनरत प्रतियोगी छात्रों को अब सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर का साथ मिल गया। वह लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष अनिल यादव समेत आयोग के कई कर्मचारियों के कारनामों की सही जांच के लिए अब जनहित याचिका दाखिल करने की तैयारी में जुट गई है। शनिवार को उन्होंने प्रतियोगी छात्रों से मुलाकात की। बाद में आइजी सिविल डिफेंस अमिताभ ठाकुर की पत्‍‌नी व अधिवक्ता नूतन ठाकुर ने कहा कि वह छात्रों से प्राप्त दस्तावेज की जांच करेंगी। इसके बाद उच्चतम न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करेंगी। इसके अलावा दस्तावेज में आपराधिक तथ्य मिलने पर लोक सेवा आयोग के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

नूतन ठाकुर से मुलाकात करने वालों में छात्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सिंह, अवनीश पांडेय, राजेश सिंह आदि शामिल रहे। इन सबने आरोप लगाया कि आयोग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है और भाई-भतीजावाद व जातिवाद के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जा रहा है। इससे अभ्यर्थियों का आयोग पर से भरोसा उठ रहा है। बातचीत के बात नूतन ने अभ्यर्थियों को मामले में मदद करने का भरोसा दिया। कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगी।

chat bot
आपका साथी