असलहाधारियों ने पुलिस के कब्जे से छुड़ाया ट्रक

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : बेखौफ असलहाधारी युवकों ने एक बार फिर पुलिस के कब्जे से ट्रक छुड़ा लिया। ह

By Edited By: Publish:Sat, 30 May 2015 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 30 May 2015 01:01 AM (IST)
असलहाधारियों ने पुलिस के कब्जे से छुड़ाया ट्रक

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : बेखौफ असलहाधारी युवकों ने एक बार फिर पुलिस के कब्जे से ट्रक छुड़ा लिया। हालांकि घेराबंदी कर पुलिस ने बाद में चालक समेत ट्रक को पकड़ लिया। फा‌र्च्यूनर कार सवार युवकों की दबंगई से पुलिस सकते में आ गई तो कर्नलगंज में गाड़ी नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई।

गुरुवार की सुबह ट्रैफिक चौराहे के निकट एक तेज रफ्तार ट्रक ने इंडिका कार में टक्कर मार दी। कंट्रोल रूम से सूचना प्रसारित होते ही चौकी प्रभारी राजापुर श्रीनिवास राय और सिपाही सत्येन्द्र ने ट्रक का पीछा कर लिया। सिपाही ट्रक में बैठकर उसे कैंट थाने ले जाने लगे। इसी बीच चालक ट्रक को धोबीघाट की तरफ न घुमाकर लोक सेवा आयोग की तरफ ले जाने लगा। लोक सेवा आयोग चौराहे पर पहुंचते ही सामने से एक फा‌र्च्यूनर कार आ गई। असलहे से लैस कार सवार युवकों ने सिपाही को जबरन ट्रक से नीचे उतार लिया, फिर गाली-गलौज देते हुए ट्रक व फा‌र्च्यूनर सहित भाग निकले। सिपाही ने घटना की जानकारी एसएसपी को दी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। इसी बीच ट्रक ने सिविल लाइंस में एक बाइक सवार को टक्कर मारी तो पुलिस ने फैजाबाद निवासी चालक अवनेन्द्र सिंह समेत ट्रक को कब्जे में ले लिया। इंस्पेक्टर कर्नलगंज सिद्धार्थ तोमर ने बताया कि यूपी-70 सीएच 1777 नंबर की फा‌र्च्यूनर कार के आधार पर असलहाधारी युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। कार सोरांव में रहने वाले एक ठेकेदार की बताई जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इससे पहले धूमनगंज थाना क्षेत्र के बमरौली इलाके से भी असलहाधारी युवकों ने पुलिस के कब्जे से ट्रक को छुड़ाया था, जिसे बाद में पकड़ लिया गया।

chat bot
आपका साथी