इलाहाबाद के एलआइसी एजेंट की जौनपुर में मौत

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद के रहने वाले एक एलआइसी एजेंट शरद चंद्र श्रीवास्तव की सोमवार रात

By Edited By: Publish:Wed, 27 May 2015 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2015 12:59 AM (IST)
इलाहाबाद के एलआइसी एजेंट की जौनपुर में मौत

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : इलाहाबाद के रहने वाले एक एलआइसी एजेंट शरद चंद्र श्रीवास्तव की सोमवार रात सड़क दुर्घटना में जौनपुर में मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने पुत्र के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। जौनपुर के पवारा थाने के समीप पुलिया निर्माण के लिए सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे में बाइक समेत गिर गए। घटना में उनका पुत्र घायल हो गया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के आजाद नगर साउथ मलाका निवासी स्व. प्रेमचंद्र श्रीवास्तव के पुत्र शरद (42) सोमवार को जौनपुर जिले के खाखोपुर गांव में एक रिश्तेदार के यहां तेरही कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात को वह अपने छोटे पुत्र के साथ बाइक से घर लौट रहे थे। पवारा थाने के समीप अभी वह पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक की हेडलाइट से आंख चौंधिया गई और उनका बाइक से नियंत्रण हट गया। वह बाइक समेत गड्ढे में गिर गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि उनका पुत्र घायल हो गया। सूचना पाकर रात को ही शरद चंद्र के छोटे भाई पंकज अपने साथियों अजय सिंह, संजय सिंह, अनूप मजूमदार आदि के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मंगलवार को दिन में शरद चंद्र का शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। मां, बहन और पत्‍‌नी की रो-रो कर हालत खराब हो गई। मुहल्ले और नाते-रिश्तेदार की महिलाएं सभी को सांत्वना देने में जुटी रहीं।

chat bot
आपका साथी