मांगी दस लाख की आर्थिक सहायता

इलाहाबाद : ईश्वरशरण इंटरमीडिएट कालेज में कार्यरत कमलाशंकर मौर्य की बीते दिनों संगम में मोटरबोट डूबने

By Edited By: Publish:Thu, 21 May 2015 07:23 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2015 07:23 PM (IST)
मांगी दस लाख की आर्थिक सहायता

इलाहाबाद : ईश्वरशरण इंटरमीडिएट कालेज में कार्यरत कमलाशंकर मौर्य की बीते दिनों संगम में मोटरबोट डूबने से मौत हो गई। गुरुवार को विद्यालय में शोकसभा का आयोजन कर उनकी आत्माशांति के लिए प्रार्थना हुई। साथ ही सरकार से मृतक के परिजनों को दस लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग की गई। शोक सभा में उप प्रधानाचार्य ऋषिदेव त्रिपाठी, सुभाषचंद्र त्रिपाठी, प्रमोद सिंह, शिव आसरे कनौजिया, डॉ. गया प्रसाद, रामकृष्ण पांडेय, बबन प्रसाद सिंह, डॉ. विनोद सिंह, उत्तम प्रयागी, राजीवकांत शुक्ल, सौरभ, रामा पाल, वीरेंद्र निगम, प्रदीप तिवारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी