घर-घर 'भए प्रकट कृपाला दीनदयाला' की गूंज

जासं, इलाहाबाद : चैत्र रामनवमी पर शनिवार को दशरथ नंदन श्रीराम का जन्मोत्सव श्रद्धा से मना। घर और मंद

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 06:47 PM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 06:47 PM (IST)
घर-घर 'भए प्रकट कृपाला दीनदयाला' की गूंज

जासं, इलाहाबाद : चैत्र रामनवमी पर शनिवार को दशरथ नंदन श्रीराम का जन्मोत्सव श्रद्धा से मना। घर और मंदिरों में श्रीराम का अभिषेक और पूजन हुआ। दोपहर होते ही मंदिरों व घरों में घंटा-घड़ियाल, शंख ध्वनि के बीच 'भए प्रकट कृपाला दीनदयाला कौशल्या हितकारी' की गूंज होने लगी। जय श्रीराम के जयघोष से पूरा वातावरण राममय हो गया। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड व रामायण पाठ कर भक्तों ने आराध्य का भावपूर्ण स्मरण कर उनका आशीष लिया।

त्रिवेणी बांध स्थित बड़े हनुमान मंदिर में पीठाधीश्वर एवं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के नेतृत्व में हनुमान जी का फल, फूल व रत्‍‌नजड़ित आभूषणों से मोहक श्रृंगार कर 51 वेदज्ञ ब्राह्माणों के मंत्रोच्चार के बीच पूजन हुआ। साथ ही स्वामी ने जनकल्याण के उद्देश्य से शतचंडी यज्ञ किया। वहीं रामबाग स्थित हनुमान मंदिर, हनुमत निकेतन सिविल लाइंस में हनुमान जी का श्रृंगार करने के साथ हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ हुआ। गायत्री प्रज्ञापीठ करेली में संतोष कुमार गुप्त द्वारा कन्या पूजन कर रामनवमी हर्षोल्लास से मनाया गया।

chat bot
आपका साथी