डीसीएम ने सिपाही की पत्नी को रौंदा

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : धूमनगंज थानाक्षेत्र के इलाहाबाद-कानपुर राजमार्ग पर शुक्रवार शाम एक बेकाब

By Edited By: Publish:Sat, 31 Jan 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jan 2015 01:00 AM (IST)
डीसीएम ने सिपाही की पत्नी को रौंदा

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : धूमनगंज थानाक्षेत्र के इलाहाबाद-कानपुर राजमार्ग पर शुक्रवार शाम एक बेकाबू दुग्ध वाहन ने सिपाही की पत्‍‌नी को रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में सिपाही भी जख्मी हो गया तो चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। बाद में अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। महिला की मौत से घर में कोहराम मचा रहा।

धूमनगंज थानाक्षेत्र के मुंडेरा मुहल्ले में रहने वाले राम गोपाल जीआरपी में सिपाही हैं। शुक्रवार दोपहर को पत्‍‌नी शिवकुमारी (48) का इलाज कराने प्रीतम नगर स्थित एक क्लीनिक लेकर गए थे। वहां से दोनों बाइक से वापस घर लौट रहे थे। मीरापट्टी मुहल्ले के सामने जीटी रोड पर पहुंचे थे तभी पीछे से दूध लेकर आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही शिवकुमारी डीसीएम के नीचे आ गई और राम गोपाल दूसरी ओर गिर पड़े। चीख पुकार सुन उधर से गुजर रहे कांग्रेसी नेता हसीब अहमद और दूसरे राहगीर मदद को दौड़े। जब तक पुलिस पहुंचती शिवकुमारी की सांसे थम गई थीं। आंखों के सामने पत्नी की मौत देख रामगोपाल बेहोश हो गए। लोगों ने उसे किसी तरह संभाला। वह भी मामूली रूप से जख्मी हो गए। जिसे लोगों ने निकट के क्लीनिक में इलाज कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाते हुए डीसीएम को कब्जे में ले लिया। उधर, महिला के मौत की सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। बेटा राहुल, छोटू और बेटियां रोते बिलखते थाने पहुंचीं। थानाध्यक्ष जेपी राय का कहना है कि अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी