विवि में कई विषयों की कक्षाएं चली ही नहीं

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दस मार्च से परीक्षाएं शुरू होनी हैं। वहीं तमाम ऐसे विषय

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 06:34 PM (IST)
विवि में कई विषयों की कक्षाएं चली ही नहीं

जासं, इलाहाबाद : इलाहाबाद विश्वविद्यालय में दस मार्च से परीक्षाएं शुरू होनी हैं। वहीं तमाम ऐसे विषय हैं, जिनकी एक भी कक्षाएं चली ही नहीं। इससे छात्र परेशान हैं। उनकी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर वह इम्तिहान में आखिर क्या लिखेंगे। छात्रावासों में जूनियर छात्र सीनियर्स की शरण लिए हैं और उन्हीं से तैयारी के टिप्स ले रहे हैं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पठन-पाठन पूरी तरह से चौपट है। इस बार तो पूरे सत्र में सिर्फ आंदोलन प्रदर्शन एवं छात्रसंघ चुनाव के साथ ही पूरा सत्र बीत रहा है। इसीलिए कुछ छात्रों, छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय में सर्वेक्षण किया कि आखिर किन विषयों की पढ़ाई पूरी नहीं हो पाई है। इसमें चौंकाने वाली बातें सामने आई। साथ ही शोध छात्रों के कक्षाएं लेने का भी खुलासा हुआ है। पढ़ाई न होने से वह छात्र भी अब खुलकर बोलने लगे हैं, जो आम तौर पर शिकायत नहीं करते थे। बीए द्वितीय वर्ष के सौरभ कुमार ने कहा कि अंग्रेजी भाषा की प्रथम व द्वितीय पीरियड की कक्षाओं में प्रोफेसर गए ही नहीं। साथ ही शिक्षक ऐसा आचरण कर रहे हैं कि मानों उनका विवि से कोई लेना-देना नहीं है। ऐसे ही मध्यकालीन इतिहास विभाग में भी कक्षाएं न चलने की शिकायत डीन एवं प्रॉक्टर तक से की गई है, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा है। छात्र संजय कुमार, राधाकृष्ण, महेश, बिपिन कुमार कश्यप, विष्णु कुमार आदि ने इस मामले को लेकर कुलपति का घेराव करने का फैसला किया है।

chat bot
आपका साथी