सिम मांगने गए एसडीओ का सिर फोड़ा

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सीयूजी सिमकार्ड के विवाद में बुधवार दोपहर नगर निगम के पर्यावरण विभाग में

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 01:01 AM (IST)
सिम मांगने गए एसडीओ का सिर फोड़ा

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : सीयूजी सिमकार्ड के विवाद में बुधवार दोपहर नगर निगम के पर्यावरण विभाग में तैनात सामाजिक विकास अधिकारी (एसडीओ) शशिकांत तिवारी पर एक अवर अभियंता (जेई) ने हमला कर दिया, जिसमें एसडीओ लहूलुहान हो गए, उनके सिर में चोट भी आई है। जानकारी होने पर नगर आयुक्त आरपी सिंह ने जेई से स्पष्टीकरण मांगा है।

नगर निगम के बहुत से अधिकारियों को पहले ही सीयूजी सिमकार्ड मिल चुके हैं। बुधवार को दोपहर करीब दो बजे एसडीओ शशिकांत तिवारी नगर निगम के विद्युत विभाग के जेई सुरेंद्र पांडेय से सीयूजी सिमकार्ड मांगने के लिए पहुंचे। एसडीओ के मुताबिक जेई ने बहाना बनाते हुए इंचार्ज से बात करने के लिए कहा जिस पर उन्होंने कहा कि सब को सिमकार्ड वह दे रहे हैं तो उन्हें (तिवारी को) इंचार्ज से बात करने के लिए क्यों कह रहे हैं। एसडीओ का आरोप है कि इतना कहने पर जेई उनसे गाली-गलौज करने लगे और चाभी के गुच्छे से उनके सिर पर प्रहार कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गए। घटना के बाद वहां भीड़ जुट गई। उन्होंने नगर आयुक्त से घटना के बारे में बताया तो उन्होंने पहले इलाज कराने के लिए कहा और संबंधित जेई के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि गाली-गलौज पहले एसडीओ ने शुरू की। नगर आयुक्त ने बताया कि जेई से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

chat bot
आपका साथी