उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर : अखिलेश

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : समाज के निचले तबके तक हर योजना का लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है, जिसके

By Edited By: Publish:Thu, 27 Nov 2014 03:05 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 09:15 PM (IST)
उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश की ओर अग्रसर : अखिलेश

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : समाज के निचले तबके तक हर योजना का लाभ पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है, जिसके लिए काम हो रहा है। हमारा मानना है कि गरीब, निराश्रित, असहाय व्यक्तियों को मुख्यधारा से जोड़े बिना समाज का विकास संभव नहीं है। इसके मद्देनजर सरकार ने 40 लाख गरीबों को समाजवादी पेंशन योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है। बुधवार को हंडिया विधायक प्रशांत कुमार सिंह के तिलकोत्सव में शामिल होने उनके गांव जुनेदपुर पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से यह बातें कही। कहा कि उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को लैपटाप देने पर विचार कर रही है। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अस्पतालों में मुफ्त दवाएं, 102 व 108 नंबर नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा मुहैया कराई जा रही है। लखनऊ से आगरा एक्सप्रेस-वे का निर्माण, पशुपालन, दुग्ध एवं मत्स्य विकास की दिशा में हुए कार्य उसका उदाहरण हैं। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी व इटावा में दैनिक दुग्ध प्रसंस्करण डेयरी प्लांटों की स्थापना की जा रही है। लोहिया समग्र ग्रामों में आवासों के निर्माण कार्य को प्राथमिकता से कराया जा रहा है। यहां से मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव हेलीकाप्टर से करीब साढ़े 11 बजे पुलिस लाइन पहुंचे। यहां से कार द्वारा वह पूर्व महाधिवक्ता स्व. एसएमए काजमी के लूकरगंज स्थित आवास पर पहुंचे व परिवार को सांत्वना दी। करीब चालीस मिनट रहने के बाद यहां से हेलीकाप्टर द्वारा प्रतापगढ़ रवाना हो गए। इस मौके पर कई वरिष्ठ नेता, मंडलायुक्त बीके सिंह, डीआइजी भगवान स्वरूप एवं जिलाधिकारी भवनाथ सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी