गल्ला कारोबारी को जिंदा जलाने की कोशिश

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कैंट के उंचवागढ़ी मोहल्ले में रविवार की रात गल्ला कारोबारी छन्नेलाल (40)

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 10:37 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 10:37 PM (IST)
गल्ला कारोबारी को जिंदा जलाने की कोशिश

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कैंट के उंचवागढ़ी मोहल्ले में रविवार की रात गल्ला कारोबारी छन्नेलाल (40) को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। हमलावरों ने उसके शरीर पर किरोसिन का तेल छिड़क कर आग लगा दी। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नाजुकहालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया। हमले के पीछे मकान का विवाद सामने आया है।

कैंट के उंचवागढ़ी मोहल्ले में रहने वाला छन्नेलाल थोक कारोबारियों से चावल खरीदकर फुटकर में उसकी बिक्री करता है। घर के पास ही उसने एक दुकान ले रखी है। रात साढ़े आठ बजे वह दुकान बंद कर घर जा रहा था। तभी उस पर कुछ लोगों ने किरोसिन का तेल छिड़क कर आग लगा दी। आस पास के लोग दौड़े और आग बुझाई। हालांकि वह तब तक बुरी तरह से झुलस गया। मौके पर जुटे लोगों ने उसे पुलिस की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया। छन्नेलाल का पत्‍‌नी का पहले अलगाव हो चुका है। वह अकेले रहता है। जिस मकान में छन्नेलाल किराए पर रहता है, उसे किसी ने खरीद लिया है। वह छन्नेलाल पर मकान खाली कराने का दबाव बना रहा था मगर छन्ने मकान खाली करने को तैयार नहीं था। मोहल्लेवालों का कहना है कि इसी रंजिश में उस पर हमला किया गया। हालांकि थाना प्रभारी कैंट हरिशंकर राय का कहना है कि छन्नेलाल पर हमले की बात स्पष्ट नहीं हो रही है। उसने अवसाद में खुद पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। हालांकि उसके ऊपर हुए हमले के आरोप की भी जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी