प्रयाग से खून का रिश्ता: सुष्मिता

जासं, इलाहाबाद: 'ऊपर वाले ने हमें इसलिए नहीं भेजा है कि हम अपने लिए ही जिएं, बल्कि इसलिए भेजा है कि

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 02:45 AM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 08:37 PM (IST)
प्रयाग से खून का रिश्ता: सुष्मिता

जासं, इलाहाबाद: 'ऊपर वाले ने हमें इसलिए नहीं भेजा है कि हम अपने लिए ही जिएं, बल्कि इसलिए भेजा है कि हम दूसरों को कितना खुश कर पाएं। यही इंसानियत है और हमें इसी जज्बे के साथ जीवन को जीना भी चाहिए। ' ये उद्गार पूर्व मिस यूनिवर्स व हिंदी फिल्मों की बहुचर्चित एक्ट्रेस सुष्मिता सेन के हैं। रियल स्टेट का कार्य करने वाली शेरवानी लिगेसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वह उपस्थित लोगों से मुखातिब थीं। गुरुवार की शाम साढ़े छह बजे होटल कान्हा-श्याम के गेस्ट हॉल में उनकी एक झलक पाने को लोग बेताब थे। इलाहाबाद से जुड़ाव के बारे में उन्होंने कहा,'12 साल की उम्र तक तो मैं इस पवित्र नगरी में ही रही हूं। कर्नलगंज स्थित अपने नाना-नानी के घर में। इस शहर की बहुत सी गलियों से मैं आज भी परिचित हूं। कटरा के चाट आज भी मुझे ललचाते हैं। मैं दावे के साथ यह कह सकती हूं यहां जब-जब आती हूं एक अजीब सा अहसास होता है। और हो भी क्यों न? प्रयाग से खून का रिश्ता जो ठहरा।'

इससे पहले शेरवानी लिगेसी के मालिक व पूर्व सांसद सलीम शेरवानी व उनके पुत्र मुस्तफा शेरवानी ने फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता और आए हुए अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इलाहाबाद ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और अब समय आ गया है कि वे इस शहर को कुछ दे सकें। इसीलिए सुलेमसराय में लगभग एक लाख बयासी हजार स्क्वायर मीटर क्षेत्र में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित टाउनशिप का निर्माण कराया जा रहा है। यहां लोग रहकर अपने खुद के घर का सपना पूरा कर सकते हैं। इस अवसर पर शहर के गणमान्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी