कलह में टली अपना दल की रैली

जासं,इलाहाबाद: अपना दल (अद) में पारिवारिक कलह की काली छाया संगम नगरी में चार नवंबर को प्रस्तावित रैल

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 02:00 AM (IST)
कलह में टली अपना दल की रैली

जासं,इलाहाबाद: अपना दल (अद) में पारिवारिक कलह की काली छाया संगम नगरी में चार नवंबर को प्रस्तावित रैली पर पड़ी है। विवाद के कारण रैली स्थगित कर दी गई है। अपना दल में आगे क्या सियासी दांव-पेंच खेले जाते हैं, इस पर विरोधी राजनीतिक दलों की भी नजर रहेगी। वहीं चार नवंबर को वाराणसी में आयोजित रैली की सफलता को लेकर अपना दल के नेता पूरी ताकत झोंक दिए हैं।

अपना दल के स्थापना दिवस पर चार नवंबर को केपी कम्युनिटी हाल में रैली होनी थी। रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल और उनकी सांसद बेटी अनुप्रिया पटेल के भी शामिल होने की उम्मीद थी। रैली की सफलता के लिए स्थानीय स्तर पर पार्टी पदाधिकारियों द्वारा तेजी से तैयारी की जा रही थी। लेकिन पार्टी की पारिवारिक जंग सतह पर आ जाने के कारण सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सांसद अनुप्रिया को राष्ट्रीय महासचिव पद से छुट्टी कर दी। इस घटनाक्रम के बाद यहां होने वाली रैली को स्थगित कर दिया गया। पार्टी जिलाध्यक्ष फूलचंद्र पटेल का कहना है कि विवाद सुलझने के संकेत उन्हें मिले हैं, लेकिन यहां रैली नहीं होगी। वाराणसी में आयोजित रैली में राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद अनुप्रिया के शामिल होने की उम्मीद है। उधर, अनुप्रिया से जुड़े जवाहर लाल पटेल ने भी रैली के स्थगित होने की पुष्टि की है।

chat bot
आपका साथी