एक माह में बिक गए 1.25 करोड़ के आइपीओ

जासं,इलाहाबाद : इस समय विभिन्न भर्तियों का मौसम है। शिक्षक भर्ती, रेलवे, एसएससी की परीक्षाओं के लिए

By Edited By: Publish:Wed, 29 Oct 2014 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 01:03 AM (IST)
एक माह में बिक गए 1.25 करोड़ के आइपीओ

जासं,इलाहाबाद : इस समय विभिन्न भर्तियों का मौसम है। शिक्षक भर्ती, रेलवे, एसएससी की परीक्षाओं के लिए लाखों के आवेदन हो रहे हैं। यही कारण है कि केवल अक्टूबर महीने में ही जिले में अब तक 1.25 करोड़ के इंडियन पोस्टल आर्डर (आइपीओ) बिक चुके हैं, जबकि अक्टूबर में अभी दो दिन बाकी हैं।

इलाहाबाद परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि आइपीओ की इतनी बिक्री शायद कभी हुई हो। निदेशक के मुताबिक आवेदन के लिए प्रतिदिन पांच से 10 लाख रुपये के पोस्टल आर्डर खरीदे जा रहे हैं। 100 रुपये के आइपीओ के लिए डाकघरों में 10 रुपये कमीशन लिया जाता है। इस तरह करीब साढ़े 12 लाख रुपये कमीशन विभाग को मिला। आवेदन के लिए काफी संख्या में स्पीड पोस्ट एवं पंजीकृत पत्रों की भी बुकिंग हो रही है। इस महीने अब तक तीन लाख से ज्यादा स्पीड पोस्ट एवं पंजीकृत पत्र बुक हो चुके हैं। जबकि पांच लाख से ज्यादा स्पीड पोस्ट व पंजीकृत पत्रों का वितरण हो चुका है। भीड़ के मद्देनजर प्रधान डाकघर और कचेहरी प्रधान डाकघर में अतिरिक्त काउंटर खोले गए हैं।

chat bot
आपका साथी