फूल कारोबारी के घर लाखों की चोरी

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कैंट थाना क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ले में रहने वाले फूल कारोबारी पवन देव

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 12:28 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 12:28 AM (IST)
फूल कारोबारी के घर लाखों की चोरी

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : कैंट थाना क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ले में रहने वाले फूल कारोबारी पवन देवड़ा के घर शनिवार की रात बड़ी चोरी हो गई। उनके घर में रहने वाले नौकर ने नकदी व गहनों समेत तकरीबन 50 लाख के सामान पर हाथ फेर दिया। नौकर ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब पवन परिवार के साथ अपनी बहन के घर गए थे। रात नौ बजे लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला। देवड़ा ने पुलिस अधिकारियों को बताया तो एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ सिविल लाइंस वीरेंद्र सिंह व कैंट थानाध्यक्ष सुनील दत्त राय मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की गई। नौकर एक साल पहले रखा गया था।

पवन देवड़ा की सिविल लाइंस में 'फ्लोरिस्ट' के नाम से फूलों की दुकान है। उनकी गिनती एमईएस के बड़े ठेकेदारों में भी की जाती है। देवड़ा कैंट थाना क्षेत्र के अशोक नगर मोहल्ले की आकलैंड रोड पर रहते हैं। भइया दूज की शाम पांच बजे वह पत्‍‌नी व बच्चों के साथ अपनी बहन के यहां चले गए। इसी बीच उनका घरेलू नौकर आलमारी व तिजोरियां में रखी नकदी, गहने, कपड़े, घड़ियां और अन्य कीमती सामान लेकर चंपत हो गया। चोरी का पता चलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि किशोरवय नौकर को साल भर पहले पवन अपने घर लाए थे। वह यहां धूमनगंज के सुलेमसराय मोहल्ले में बुआ के घर रहता था। उसका एक बड़ा भाई वीरेंद्र भी कभी-कभार उसके पास आता था। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। एसपी सिटी राजेश कुमार के मुताबिक आरोपी के जान-पहचान वालों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी