इस बार पिछड़ सकता है माघमेला का काम

जासं, इलाहाबाद : बकाया भुगतान को लेकर विद्युत ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को माघ मेला कार्य क

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 10:14 PM (IST)
इस बार पिछड़ सकता है माघमेला का काम

जासं, इलाहाबाद : बकाया भुगतान को लेकर विद्युत ठेकेदार वेलफेयर एसोसिएशन ने बुधवार को माघ मेला कार्य के टेंडर का लगातार तीसरी बार बहिष्कार किया। समय से टेंडर न होने से बिजली विभाग का माघमेला से जुड़ा काम पिछड़ सकता है।

ठेकेदारों का कहना था कि वर्ष 2004-05 से लेकर 2013-14 तक माघ, अ‌र्द्ध कुंभ और कुंभ मेले का 31 करोड़ 74 लाख 21 हजार 322 रुपये बकाया है जिसके भुगतान की मांग साल भर की गई। लेकिन इस मुद्दे पर अधिकारियों ने विचार नहीं किया। फलस्वरूप अधीक्षण अभियंता प्रथम कार्यालय में आमंत्रित टेंडर का बहिष्कार करना पड़ा। ठेकेदारों ने कहा कि उनके संज्ञान में यह भी आया है कि शासन ने इस बार मेला बजट में 40 फीसद की कटौती कर दिया है। उसी के मुताबिक मेला प्रशासन को प्रस्ताव बनाने के लिए भी कहा गया है। ठेकेदारों का यह भी कहना था कि बजट मिलने पर अफसर उनके भुगतान को लेकर गंभीर नहीं होते हैं। टेंडर का बहिष्कार करने वालों में उमेश द्विवेदी, गुलाब द्विवेदी, राकेश वैश्य, सौरभ पांडेय, गप्पू सिंह, बबलू सिंह, संतोष मिश्रा, आशुतोष पॉलीवाल, आलोक श्रीवास्तव, रामकृष्ण तिवारी, अभिषेक पांडेय आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी