स्कूल से नौवीं का छात्र गायब

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : धूमनगंज के कसारी मसारी मुहल्ला निवासी नौवीं कक्षा का छात्र नयफ फारुकी (1

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 08:59 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 08:59 PM (IST)
स्कूल से नौवीं का छात्र गायब

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : धूमनगंज के कसारी मसारी मुहल्ला निवासी नौवीं कक्षा का छात्र नयफ फारुकी (16) शुक्रवार की दोपहर से गायब है। वह स्कूल गया था मगर वापस घर नहीं पहुंचा। माता-पिता ने उसकी काफी खोजबीन की मगर कुछ पता नहीं चला। धूमनगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

कसारी मसारी में रहने वाले मोहम्मद जावेद फारुकी ईट का भट्ठा चलाते हैं। उनका पुत्र नयफ विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। दोपहर एक बजे स्कूल की छुट्टी होने पर वह घर के लिए निकला मगर पहुंचा नहीं। काफी देर बाद भी जब वह घर नहीं आया तो परिजन स्कूल गए। वहां उसकी उपस्थिति दर्ज थी। दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की गई मगर कुछ पता नहीं चला। अलबत्ता नयफ के दोस्तों ने यह जरूर बताया कि मासिक परीक्षा में उसके अंक कुछ कम थे, इस वजह से वह उलझन में था। रात भर उसका कुछ पता न चलने पर शनिवार की सुबह पिता ने धूमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई।

chat bot
आपका साथी