काश! यह नजारा नजीर बन जाए

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : चंद्रशेखर आजाद पार्क में बुधवार की दोपहर का नजारा रोज से अलहदा था। पार्क

By Edited By: Publish:Thu, 02 Oct 2014 01:58 AM (IST) Updated:Thu, 02 Oct 2014 01:58 AM (IST)
काश! यह नजारा नजीर बन जाए

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : चंद्रशेखर आजाद पार्क में बुधवार की दोपहर का नजारा रोज से अलहदा था। पार्क के चारों ओर वीआइपी वाहनों का लंबा काफिला था। अंदर जिले के कलेक्टर पी. गुरुप्रसाद और पुलिस कप्तान दीपक कुमार सफेद कपड़ों में मातहतों के साथ मौजूद थे। कुछ ही देर में राज्य कर्मियों, सेना के जवानों और चिकित्सकों की भीड़ भी जुटने लगी, सभी के हाथ में झाड़ू। डीएम और एसएसपी ने चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के सामने झाडू लगाकर नगर में राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान का आगाज किया। फिर क्या था देखते ही देखते ही पार्क में पड़ा कूड़ा-कचरा साफ होने लगा। महज तीन घंटों के श्रमदान से पार्क का नजारा बदल चुका था। यह नजारा उन तमाम लोगों के लिए नजीर था, जो सार्वजनिक स्थलों को सरकारी संपत्ति समझ कर जहां-तहां गंदगी बिखेर देते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर देश भर में चलने वाले इस स्वच्छता अभियान का मकसद शहर की सफाई के प्रति आमजन में कर्तव्य का बोध कराना है। अभियान का पहला दिन काफी उत्साहजनक रहा। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, डॉक्टरों और राज्य कर्मियों ने जिस तरह चंद्रशेखर आजाद पार्क को साफ-सुथरा करने में पसीना बहाया उसको देखकर पार्क में तफरीह के लिए आए लोग भी खुद को रोक नहीं सके। वह भी कूड़ा-कचरा बीनकर उसे किनारे करने में जुट गए। डीएम पी. गुरुप्रसाद ने सभी राजकीय कर्मचारियों से कहा कि दो अक्टूबर को अपने-अपने दफ्तरों और मोहल्लों की साफ-सफाई का बीड़ा उठाकर महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि दें। बकौल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार स्वच्छता है तभी सेहत भी है। लिहाजा यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें। इसके लिए उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों से आह्वान किया कि अभियान की शुरुआत अपने-अपने थाना परिसर व पुलिस लाइन से करें। चंद्रशेखर आजाद पार्क में पसीने से लथपथ एसपी सिटी राजेश कुमार ने कहा सोच में जरा सा अंतर से बात ही अलग हो जाती है। सार्वजनिक स्थल को भी अपने घर की तरह साफ-सुथरा रखने का ध्यान रखें तो गंदगी दिखे ही नहीं। हमें इस स्वच्छता अभियान को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा तभी हम अपने मकसद में कामयाब होंगे। क्षेत्राधिकारी चतुर्थ नीति द्विवेदी के मुताबिक जब हम अपने घर को साफ रखने में कोताही नहीं बरतते तो फिर आसपास के माहौल पर ध्यान क्यों नहीं देते। अगर हम सभी इस पर ध्यान दें तो हमारा शहर दूसरों के लिए नजीर बन जाएगा। महिला थानाध्यक्ष प्रतिमा सिंह के मुताबिक इस अभियान ने हमें कर्तव्य का बोध कराया है।

chat bot
आपका साथी