हाथी पर सवार होकर निकलीं माता जानकी

जासं, इलाहाबाद : श्री कटरा रामलीला कमेटी का प्राचीन रामदल भारद्वाज आश्रम से बुधवार की रात धूमधाम से

By Edited By: Publish:Thu, 02 Oct 2014 01:48 AM (IST) Updated:Thu, 02 Oct 2014 01:48 AM (IST)
हाथी पर सवार होकर निकलीं माता जानकी

जासं, इलाहाबाद : श्री कटरा रामलीला कमेटी का प्राचीन रामदल भारद्वाज आश्रम से बुधवार की रात धूमधाम से निकला। हाथी पर सवार माता जानकी जहां चांदी के हौदे में भक्तों को दर्शन दे रही थीं वहीं लक्ष्मण हनुमान के साथ चल रहे थे। पवन पुत्र की विशालकाय मूर्ति लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। सबसे आगे हाथी, घोड़ा, ध्वज पताका और बैंड बाजा तो पीछे भगवान भोले की चौकी सजी थी। इसके पीछे रत्‍‌न जड़ित चांदी की चौकी पर भरत व शत्रुघ्न रथ पर विराजमान हो चल रहे थे। एक से बढ़कर एक झांकियां भी पीछे-पीछे चल रही थीं। कलात्मक चौकी की श्रृंखला में नवयुवक बेरोजगार संघ द्वारा राम-लक्ष्मण व हनुमान जी की चौकी, पवन कुमार की ओर से रावण द्वारा शिव को लेकर चलने की चौकी, शिव तांडव, राम द्वारा बालि वध, राम द्वारा रावण वध जैसी 30 सुंदर चौकियां निकाली गई। रामदल भारद्वाज आश्रम से चलकर कर्नलगंज चौराहा, विश्वविद्यालय चौराहा, नेतराम चौराहा होते हुए कटरा के रामलीला स्थल पर पहुंचा। मार्ग में भक्तों द्वारा जगह-जगह भगवान श्रीराम के जयकारे लगाकर पुष्प वर्षा की जा रही थी। रामदल के साथ सांसद केशव प्रसाद मौर्य, विधायक अनुग्रह नारायण सिंह, मंत्री लल्लन राय, किशोर वाष्र्णेय, सुरेश चंद्र गुप्ता, गोपाल बाबू जायसवाल, शंकर लाल चौरसिया, सुधीरकुमार गुप्ता, राकेश चौरसिया, मयंक अग्रवाल व बड़ी संख्या में भक्तजन जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। बच्चों व महिलाओं ने भी मेले का भरपूर आनंद उठाया।

chat bot
आपका साथी