कृष्ण-बलदाऊ के दर्शन को उमड़ी भीड़

By Edited By: Publish:Sun, 31 Aug 2014 09:39 PM (IST) Updated:Sun, 31 Aug 2014 09:39 PM (IST)
कृष्ण-बलदाऊ के दर्शन को उमड़ी भीड़

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : ध्वज-पताका, बैंडबाजा, हाथी-घोड़े के साथ मुरली मनोहर श्रीकृष्ण की शाही सवारी निकली तो हर कोई अभिभूत नजर आया। हाथी पर रखे चांदी के हौदे में श्रीकृष्ण व बलदाऊ की मोहिनी सूरत निहारने के लिए भोर तक सड़कों पर लोगों की भीड़ जुटी रही। यात्रा जिस मार्ग पर जाती, लोग उसके ऊपर पुष्पवर्षा के साथ कृष्ण-बलदाऊ का जयकारा लगाकर पूरा माहौल भक्तिमय कर देते। यह अद्भुत दृश्य रविवार को राजापुर के दधिकांदो मेले का रहा। दल में सबसे आगे संकटमोचन महावीर हनुमान की प्रतिमा थी, इनके पीछे श्रीकृष्ण की माखन चोरी, गोपियों संग रासलीला, सुदामा संग अठखेलियां, गऊ को चराने सहित कई चौकियां चल रही थी। डीजे पर बजते गाने व ढोल-ताशों पर नृत्य करते लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर दिखा।

दधिकांदो मेला के मद्देनजर पूरे मुहल्ले को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सड़क के दोनों ओर जगमग करती लाइटें, मनमोहक संगीत व विभिन्न प्रकार की स्टालों पर सजी दुकानें हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। रविवार का दिन होने से मेला में भीड़ अधिक रही, सूरज ढलने के साथ लोगों का जमघट बढ़ने लगा। रात दस बजे तक यहां की फिजा बदल गई। चारों तरफ उमंग ही उमंग रहा। दल की शुरुआत म्योर रोड स्थित संजीव गुप्त के आवास पर श्रीकृष्ण-बलदाऊ का पूजन करके हुई। फूलपुर क्षेत्र के सांसद केशव प्रसाद मौर्य, विधायक अनुग्रह नारायण सिंह का संदेश पढ़ा गया। श्रीकृष्ण दधिकांदो समिति के अध्यक्ष रामचंद्र गुप्त, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मूलचंद्र शर्मा, प्रमिल केसरवानी, रूकेश जायसवाल, रामचंद्र गुप्त, मुन्नूलाल यादव, गंगादीन, लालजी, मनोहर लाल, भोला तिवारी, अहमद अली, संजीव गुप्त, रमाशंकर दल में शामिल रहे।

झूलों ने किया आकर्षित

मेला क्षेत्र में लगे तरह-तरह के झूले आकर्षण का केंद्र रहे। इसमें डिजनीलैंड जैसे आटोमेटिक झूले का आनंद लेने वालों की भीड़ जुटी रही।

chat bot
आपका साथी