तेजाब हमले में पुलिस ने चार को उठाया

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 11:40 PM (IST)
तेजाब हमले में पुलिस ने चार को उठाया

जागरण संवाददाता, इलाहाबाद : शिवकुटी थानाक्षेत्र के तेलियरगंज इलाके में बुधवार की रात एक युवती पर तेजाब से हमला करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को चार संदिग्ध लोगों को उठा लिया। पुलिस थाने में उनसे कई घंटे तक पूछताछ की जाती रही लेकिन वह हमला करने की बात कबूल न कर सके। जिसके बाद पुलिस अन्य संदिग्ध युवकों की तलाश में जुट गई। इस मामले में पुलिस अब युवती से भी पूछताछ करते हुए कुछ लोगों की खोजबीन कर रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं वारदात के दूसरे दिन भी युवती का इलाज जारी रहा। हालांकि परिजन उसने स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल से रेफर करने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

बताते चलें कि तेलियरगंज में एमएनएनआइटी के पास रहने वाली 26 वर्षीय युवती बुधवार रात सवा आठ बजे एक दुकान के पास ही एक ही मेडिकल स्टोर से दवा लेने गई थी। वहां से वह वापस लौट रही थी। इसी बीच आजाद मार्केट की ओर से बाइक सवार दो युवक गुजरे उन्होंने हाथ में एक थैला ले रखा था। जैसे ही वह युवती के करीब पहुंचे पीछे बैठे युवक ने थैले से शीशी निकालकर युवती पर फेंक दी। शीशी में तेजाब था जो युवती पर पड़ते ही वह चीखने लगी। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े मगर तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।

chat bot
आपका साथी