काउंसिलिंग खत्म, नहीं मिला नियुक्ति पत्र

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 01:25 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 01:25 AM (IST)
काउंसिलिंग खत्म, नहीं मिला नियुक्ति पत्र

इलाहाबाद : प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए शासन ने शिक्षामित्रों की नियुक्ति सहायक अध्यापक पद पर करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर प्रथम बैच के 58826 शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग पूरी हो चुकी है, अब वे नियुक्ति पत्र मांग रहे हैं। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह का कहना है हर जिले में शिक्षामित्रों की काउंसिलिंग खत्म हो गई है, लेकिन नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं दिया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी नियुक्ति पत्र देने में आनाकानी कर रहे हैं, अगर 31 जुलाई तक नियुक्ति पत्र न मिला तो आंदोलन शुरू कर देंगे।

chat bot
आपका साथी