प्रयागराज में 8085 सैंपलों की जांच में 11 नए कोरोना पॉजिटिव, कोरोना काल में एक दिन में सबसे अधिक टेस्ट

कोविड-19 महामारी पर स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण के बीच सोमवार को प्रयागराज में दो बड़े रिकार्ड बने। जून 2020 के बाद सोमवार आठ फरवरी को प्रयागराज में सबसे कम 11 संक्रमित मिले जबकि कोरोना संक्रमण काल में जांच के लिए सबसे अधिक 8085 सैंपल लिए गए।

By Ankur TripathiEdited By: Publish:Mon, 08 Feb 2021 10:28 PM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2021 10:28 PM (IST)
प्रयागराज में 8085 सैंपलों की जांच में 11 नए कोरोना पॉजिटिव, कोरोना काल में एक दिन में सबसे अधिक टेस्ट
उम्मीद है कि जिला जल्द ही कोरोना संक्रमण शून्य हो जाएगा।

प्रयागराज, जेएनएन।  कोविड-19 महामारी पर स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण के बीच सोमवार को प्रयागराज में दो बड़े रिकार्ड बने। जून 2020 के बाद सोमवार आठ फरवरी को प्रयागराज में सबसे कम 11 संक्रमित मिले जबकि कोरोना संक्रमण काल में जांच के लिए सबसे अधिक 8085 सैंपल लिए गए। इतना जरूर है कि करीब 10 दिनों बाद एक मरीज की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी अब पूरी तरह से कंट्रोल में है। लोग गाइडलाइन का पालन करते रहेें, उम्मीद है कि जिला जल्द ही कोरोना संक्रमण शून्य हो जाएगा। 

केवल 11 मरीज अब अस्पताल में 

सीएमओ कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार 11 नए संक्रमितों के मिलने के साथ कोरोना से अब तक 29423 लोग संक्रमित हो चुके हैं। सोमवार को कोविड अस्पतालों से दो तथा होम आइसोलेशन से 10 लोग डिस्चार्ज किए गए। स्वरूपरानी नेहरू कोविड चिकित्सालय में अब केवल आठ मरीज ही भर्ती हैं व यूनाइटेड मेडिसिटी एंड मेडिकल कालेज में केवल तीन मरीज भर्ती हैं। 


नोडल अफसर का है कहना

कोविड-19 के नोडल अफसर डा. ऋषि सहाय ने बताया कि कोरोना अब पूरी तरह से नियंत्रण में है। जून महीने के बाद अब सबसे कम 11 संक्रमित मिले हैं उनमें भी केवल नौ ही प्रयागराज में पॉजिटिव हुए, दो लोगों ने बाहर जांच कराई तो पॉजिटिव आये। 

chat bot
आपका साथी